Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह यूट्यूब चैनलों के खिलाफ केंद्र की कड़ी कार्रवाई, प्रमुख एंकर्स की तस्वीरें लगाकर दिखा रहे थे फर्जी खबरें

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 12 Jan 2023 04:57 PM (IST)

    केंद्र सरकार ने एक बार फिर फेक न्यूज फैलाने और भ्रामक जानकारी देने वाले यूट्यूब चैनलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने इस मामले में छह यूट्यूब ...और पढ़ें

    Hero Image
    छह यूट्यूब चैनलों के खिलाफ केंद्र की कड़ी कार्रवाई। फाइल फोटो।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। केंद्र सरकार ने एक बार फिर फेक न्यूज फैलाने और भ्रामक जानकारी देने वाले यूट्यूब चैनलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने इस मामले में गुरुवार को छह यूट्यूब चैनलों को बैन कर दिया। इन चैनलों पर फर्जी खबर चलाई जा रही थी और लोगों को गुमराह किया जा रहा था। ब्लॉक किए गए सभी चैनलों ने चुनावों, भारत के सर्वोच्च न्यायालय और भारत की संसद में कार्यवाही और भारत सरकार के कामकाज के बारे में गलत खबर और भ्रामक जानकारी फैला रहे थे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रमुख टीवी चैनलों के एंकरों के फोटो का कर रहे थे प्रयोग

    पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट ने बताया कि ये चैनल लोगों को भरोसा दिलाने के लिए कई प्रमुख टीवी चैनलों के एंकरों की तस्वीर, क्लिकबेट और सनसनीखेज थंबनेल का प्रयोग करते थे। चैनलों ने इसका प्रयोग उनके द्वारा डाले गए वीडियो को मोनेटाइज करने और ट्रैफिक लाने के लिए कर रहे थे। केंद्र ने इस तरह की यह दूसरी कार्रवाई की है। इससे पहले सरकार ने 20 दिसंबर को बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें फर्जी खबर फैलाने वालों तीन चैनलों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी।

    इन चैनलों पर हुई कार्रवाई-

    • Nation Tv
    • Samvaad Tv
    • Sarokar Bharat
    • Nation 24
    • Swarnim Bharat
    • Samvaad Samachar

    पहले भी हुई थी इसी प्रकार की कार्रवाई 

    इससे पहले केंद्र ने फर्जी खबर फैला रहे लाखों सब्सक्राइबर वाले 3 यूट्यूब चैनलों पर शिकंजा कसा था। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के पीआईबी (PIB) विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ये सभी चैनल फेक न्यूज फैला रहे थे। इन चैनलों के लगभग 33 लाख सब्सक्राइबर थे। इनके वीडियो को 30 करोड़ से अधिक बार देखा गया था। इन यूट्यूब चैनल के नाम न्यूज हेडलाइन्स, सरकारी अपडेट और आजतक लाइव शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- 

    भुरभुरी मिट्टी, खराब ड्रेनेज सिस्टम और अनियंत्रित निर्माण से हुआ भू-धंसाव, पहाड़ के अन्य शहर भी इसकी चपेट में

    Fact Check: फीफा पेले को पैरों को नहीं रखेगी म्यूजियम में, व्यंग्यात्मक पोस्ट को सच मान रहे यूजर्स