पाकिस्तान की गोलाबारी में एक और जवान शहीद, महिला की भी मौत
पाक ने भारत की चौकियों के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों को भी निशाना बनाया। इसमें सेना का एक जवान शहीद और एक स्थानीय महिला की मौत हो गई। ...और पढ़ें
जम्मू, (जागरण न्यूज नेटवर्क)। जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्र आरएसपुरा व कठुआ में दीवाली की रात को भारी गोलाबारी कर त्योहार का रंग फीका करने वाले पाकिस्तान ने सोमवार सुबह फिर पुंछ के बालाकोट सेक्टर में गोले बरसाने शुरू कर दिए। पाक ने भारत की चौकियों के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों को भी निशाना बनाया। इसमें सेना का एक जवान शहीद और एक स्थानीय महिला की मौत हो गई।
पाक गोलाबारी में शहीद भारतीय सेना के सिपाही की पहचान 11 गोरखा राइफल के विमल तमंग के रूप में हुई है। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाक सेना की भी दो पोस्ट पूरी तरह से नष्ट हो गई। पाक सेना को भी काफी नुकसान हुआ है।
पाक सेना ने सुबह करीब सात बजे बालाकोट सेक्टर में गोलाबारी शुरू की। भारतीय सेना ने जब इसका जवाब देना शुरू किया तो पाक सेना ने मेंढर व मनकोट सेक्टर में भी गोलाबारी शुरू कर दी। इसके बाद पाक सेना ने राजौरी के गंभीर सेक्टर में गोले दागने शुरू कर दिए।
इस बीच, पाक सेना की ओर से दागे गोले लोगों के घरों में आकर गिरे, जिसमें रशीद बेगम पत्नी गुलाम कादिर निवासी गोल्द मेंढर की मौत हो गई, जबकि उसकी बेटी नाजिया कौसर पुत्री गुलाम कादिर घायल हो गई।
पढ़ें- जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और कंडी में सेना की आतंकियों से मुठभेड़
आरएसपुरा में गोलाबरी
पाकिस्तान ने दीवाली की रात सवा आठ बजे आरएसपुरा में सीमा पर गोलाबारी शुरू कर दी, जो रात ग्यारह बजे तक जारी रही। तीन घंटे गोलाबारी के दौरान पाकिस्तानी रेंजरों ने सीमा सुरक्षा बल की नौ चौकियों को निशाना बनाया। गोलीबारी के दौरान लच्छी पुर मंडाला, पाटी लोंडी आदि में करीब एक दर्जन मवेशी घायल हो गए और एक दर्जन मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। सीमा सुरक्षा बल ने भी पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया। वहीं लच्छीपुर मंडाला में पहली बार गोलीबारी हुई है, जिसमें पंद्रह के करीब मोर्टार गोले पड़े हैं।
घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पाक गोलाबारी की आड़ में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें दीवाली के दिन भी जारी रहीं। कठुआ के हीरानगर में तीन आतंकियों के दल ने घुसपैठ करने की कोशिश की। सतर्क जवानों ने इसे नाकाम बना दिया और गोलीबारी करते हुए आतंकी वापस भाग गए। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमा पार से कठुआ में अब तक घुसपैठ की तीन कोशिशें हो चुकी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।