Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'भारत के 6 लड़ाकू विमानों को मार गिराने का दावा झूठा', CDS अनिल चौहान ने खोली शहबाज शरीफ की पोल

    Updated: Sat, 31 May 2025 04:24 PM (IST)

    CDS Anil Chauhan चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के उस दावे को खारिज किया जिसमें उसने भारत के 6 फाइटर जेट्स मार गिराने की बात कही थी। अनिल चौहान ने पाकिस्तान के संघर्ष के दौरान भारतीय जेट्स के नुकसान की बात स्वीकार की लेकिन संख्या नहीं बताई।

    Hero Image
    सीडीएस ने पाक के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है (फोटो: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने अमेरिकी समाचार चैनल ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में पाकिस्तान के झूठ की पोल खोलकर रख दी है। दरअसल शहबाज शरीफ ने दावा किया था कि पाकिस्तान ने भारत के 6 फाइटर जेट्स मार गिराए हैं। अब सीडीएस ने पाक के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लूमबर्ग द्वारा पूछे गए सवाल पर अनिल चौहान ने कहा- बिल्कुल गलत। हालांकि उन्होंने पाकिस्तान के संघर्ष के दौरान भारतीय जेट्स के नुकसान की बात स्वीकार की। लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि कितने जेट्स को नुकसान हुआ।

    सिंगापुर पहुंचे हैं अनिल चौहान

    बता दें कि सीडीएस अनिल चौहान शांगरी-ला डायलॉग में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर पहुंचे हैं। विमानों के नुकसान के सवाल पर सीडीएस ने कहा कि यह पता लगाना अधिक महत्वपूर्ण होता है कि विमानों को नुकसान क्यों हुआ, ताकि सेना अपनी रणनीति में सुधार कर सके और फिर जवाबी हमला कर सके।

    अनिल चौहान ने कहा कि 'यह अच्छी बात है कि हम अपनी टैक्टिकल गलतियों को समझने में सक्षम थे, जिन्हें हमने सुधारा और फिर दो दिनों बाद इंप्लीमेंट किया। हमने अपने सभी जेट विमानों को फिर से लंबी दूरी पर निशाना बनाकर उड़ाया।'

    'फर्जी खबरों का मुकाबला करने में लगा समय'

    • सीडीएस अनिल चौहान ने शांगरी-ला डायलॉग के दौरान कहा कि फर्जी खबरों का मुकाबला करने का हमने निरतंर प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों का 15% समय उन फर्जी खबरों का मुकाबला करने में चला गया। सीडीएस ने कहा भारत ने हमेशा अपने नैरेटिव को ठोस आधार पर बनाया है, भले ही हम कभी-कभी उन्हें प्रस्तुत करने में धीमे रहे हों।
    • उन्होंने कहा, 'इन ऑपरेशनों में सीधे तौर पर शामिल होने के नाते मैं कह सकता हूं कि साइबर ने संघर्ष में भूमिका निभाई, लेकिन इसका प्रभाव सीमित था।' बता दें कि ऑपरेशन के दौरान एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने गलत सूचना फैलाने के लिए पाकिस्तान की आलोचना की थी।

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: पाक सीमा से सटे राज्यों में मॉकड्रिल आज, ‘ऑपरेशन शील्ड’ से डरा पाकिस्तान