Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Operation Shield: पाक सीमा से सटे राज्यों में मॉकड्रिल आज, ‘ऑपरेशन शील्ड’ से डरा पाकिस्तान

    Updated: Sat, 31 May 2025 07:06 AM (IST)

    नागरिक सुरक्षा अभ्यास को लेकर ऑपरेशन शील्ड मॉकड्रिल आज पाक सीमा से सटे राज्यों में होगी। ऑपरेशन शील्ड के तहत यह मॉकड्रिल जम्मू-कश्मीर पंजाब राजस्थानगुजरात के साथ हरियाणा में भी की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में कश्मीर और जम्मू संभाग के जिलो में इसे लेकर तैयारियां की गई हैं। नियंत्रण रेखा के पास स्थित ये क्षेत्र सीमा पार से होने वाले खतरों के प्रति विशेष रूप से संवेदनशील हैं।

    Hero Image
    पाक सीमा से सटे राज्यों में 'ऑपरेशन शील्ड' आज (फाइल फोटो)

    टीम जागरण, नई दिल्ली। ऑपरेशन शील्ड के तहत शनिवार को पाकिस्तान की सीमा से लगे राज्यों मे मॉकड्रिल के साथ ही रात आठ बजे ब्लैक आउट होगा। आठ बजते ही बिजली बंद की जाएगी और सायरन बजेगा। यह ब्लैक आउट 15 मिनट का होगा। इसे लेकर इन राज्यों में स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां की हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉकड्रिल इन राज्यों में भी की जाएगी

    ऑपरेशन शील्ड के तहत यह मॉकड्रिल जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान,गुजरात के साथ हरियाणा में भी की जाएगी। जम्मू-कश्मीर में कश्मीर और जम्मू संभाग के जिलो में इसे लेकर तैयारियां की गई हैं। जिन सीमावर्ती क्षेत्रो में मॉकड्रिल होगी उसमें बताया जाएगा कि गोलाबारी होने की सूरत में लोगों को कैसे सुरक्षित स्थान व अस्पताल पहुंचाना है।

    सभी लोगों को सायरन बजते ही अलर्ट रहने को कहा

    सभी लोगों को सायरन बजते ही इनवर्टर लाइट, सोलर लाइट, टॉर्च, मोबाइल लाइट व वाहनों की लाइट बंद करने की सलाह दी गई है। सभी दरवाजों व खिड़कियों के आगे पर्दे रखने की सलाह दी गई है, ताकि किसी भी तरह की रोशनी बाहर न जाए।

    जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मॉक ड्रिल के दौरान अस्पताल समेत सभी आपात सेवाएं पूरी तरह से सुचारू रहेंगी। बता दें कि इससे पहले 29 मई को माक ड्रिल होनी थी, लेकिन उसे स्थगित कर दिया गया था।

    ड्रोन हमलों से निपटने की तैयारी जांची जाएगी

    उधर हरियाणा में भी माक ड्रिल को लेकर तैयारियां की गई हैं। पूरे प्रदेश में ऑपरेशन शील्ड के तहत हवाई हमलों और ड्रोन हमलों से निपटने की तैयारी जांची जाएगी। सभी जिलों में शाम पांच से रात नौ बजे तक नागरिक सुरक्षा अभ्यास किया जाएगा।

    राज्य की गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने शुक्रवार को मीडिया से माक ड्रिल की कार्ययोजना साझा करते हुए बताया कि राज्य की आपातकालीन तैयारियों और प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह नागरिक सुरक्षा अभ्यास किया जा रहा है।

    इस मॉकड्रिल में 32 हजार स्वयं सेवकों को शामिल किया जाएगा

    इसमें सिविल डिफेंस वार्डन, पंजीकृत स्वयंसेवक और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) और भारत स्काउट्स एंड गाइड्स सहित युवा संगठनों के 32 हजार स्वयं सेवकों को शामिल किया जाएगा, ताकि आपातकालीन परिदृश्यों में सहायता की जा सके।

    यह भी पढ़ें- 'तुर्किए एयरलाइंस के साथ खत्म करो संबंध', IndiGo को सरकार ने दिया अल्टीमेटम; 3 महीने में करना होगा ये काम