Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से तीनों सेना प्रमुखों ने की मुलाकात, CDS अनिल चौहान भी रहे मौजूद; तैयारियों की दी जानकारी

    Updated: Wed, 14 May 2025 09:36 PM (IST)

    राष्ट्रपति भवन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा सीडीएस तथा तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। राष्ट्रपति ने तीनों सेनाओं की वीरता और समर्पण की सराहना की जिसने आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिक्रिया को एक शानदार सफलता बना दिया।

    Hero Image
    राष्ट्रपति ने तीनों सेनाओं की वीरता और समर्पण की सराहना की (फोटो: @rashtrapatibhvn)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सेना की सर्वाच्च कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पाकिस्तान के खिलाफ की गई ऑपरेशन सिंदूर की सैन्य कार्रवाई की सीडीएस अनिल चौहान के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने बुधवार को जानकारी दी।

    सीडीएस के साथ सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल एपी ¨सह तथा नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई कार्रवाई और तीनों सेनाओं की कामयाबी राष्ट्रपति से साझा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति मुर्मू ने की सराहना

    ऑपरेशन सिंदूर के सामरिक पहलुओं से तीनों सेनाओं के शीर्षस्थ नेतृत्व ने पूर्व वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों, थिंक-टैंक और सामरिक विशेषज्ञों को भी रूबरू कराया और नए दौर की चुनौतियों से मुकाबला करने की भारतीय सेनाओं की क्षमता तथा तैयारियों से अवगत कराया।

    जबकि सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने ऑपरेशन सिंदूर पर सेनाओं के दृष्टिकोण के साथ भविष्य के युद्ध की तैयारियों और चुनौतियों के संबंध में मंगलवार को सामरिक विशेषज्ञों, थिंक टैंक तथा पूर्व सैन्य अधिकारियों को जानकारी दी थी।

    इस दौरान पाकिस्तान तथा पीओजेके में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले से लेकर पाकिस्तानी एयरबेस तथा अन्य सैन्य ठिकानों पर हमले का ब्यौरा भी साझा किया गया।

    यह भी पढ़ें: आकाश एयर डिफेंस की दोहरी ताकत से पंगु हो गया पाकिस्तान का ग्राउंड रडार सिस्टम, जानिए इसकी खासियत