Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CBSE Class 10th Result 2019 Toppers में 97 छात्र-छात्राएं, पश्चिमी UP का दबदबा; Watch VIDEO

    By Amit SinghEdited By:
    Updated: Tue, 07 May 2019 10:21 AM (IST)

    CBSE Class 10th Result 2019 Toppers सीबीएसई दसवीं के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। यहां देखें टॉपरों की पूरी सूची। कुल 97 छात्र-छात्राओं ने Top 3 में जगह ...और पढ़ें

    CBSE Class 10th Result 2019 Toppers में 97 छात्र-छात्राएं, पश्चिमी UP का दबदबा; Watch VIDEO

    नई दिल्ली, जेएनएन। CBSE Class 10th Result 2019: सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी। सोमवार को घोषित हुई दसवीं की परीक्षा में कुल 91.1 फीसद परीक्षार्थी पास हुए हैं। दसवीं की परीक्षा में 500 में से 499 अंक हासिल कर 13 छात्र-छात्राओं ने पहला स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 25 और तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 59 छात्र-छात्राएं हैं। टॉप तीन में कुल 97 छात्र-छात्राओं ने स्थान बनाया है। 10वीं का रिजल्ट परीक्षा समाप्त होने के बाद 38 दिनों में जारी कर दिया गया है, जबकि पिछले वर्ष 55 दिन बाद रिजल्ट जारी हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉपरों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दबदबा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद व मेरठ के कुल सात टॉपर हैं। सीबीएसई ने इस बार रिजल्ट जारी करने का पैटर्न थोड़ा बदला है। सीबीएसई अमूमन प्रेस कॉफ्रेंस कर रिजल्ट जारी करती है। इस बार सीबीएसई ने प्रेस कॉफ्रेंस नहीं की। इतना ही नहीं सीबीएसई ने इस बार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित करने के लिए पहले से कोई जानकारी नहीं दी थी। दोनों रिजल्ट जारी होने के कुछ घंटे पहले ही इसकी घोषणा की गई थी।

    जिन 13 छात्रों ने 500 में से 499 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है। लोटस वैली स्कूल सेक्टर 126 नोएडा के सिद्धांत पनगठियां, बाल भारती स्कूल नोएडा के दिव्यांस वाधवा, सैंट पैट्रिक स्कूल जौनपुर के योगेश कुमार गुप्ता, एसएजे स्कूल वसुंधरा गाजियाबाद के अंकुर मिश्रा, दिवान पब्लिक स्कूल मेरठ कैंट के वत्सल वार्ष्णेय, सेंट जैवियर्स स्कूल बठिंडा मान्या, विद्या निकेतन जामनगर गुजरात आर्यन झा नंद, सेंट एजेंला शोफिया स्कूल जयपुर तरु जैन, पालघाट लायंस स्कूल पलककड केरला भावना एन शिवदास, छबीलदास पब्लिक स्कूल गाजियाबाद ईश मदान, कांवेंट ऑफ जिसस एंड मेरी अंबाला कैंट हरियाणा दिवजोत कौर जग्गी, उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स गाजियाबाद अपूर्वा जैन, मयूर स्कूल नोएडा की शिवानी लाठ ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया है।

    दूसरे स्थान पर मौजूद पीकेआर जैन वाटिका पब्लिक स्कूल अंबाला हरियाणा की काश्वी जैन, सिल्वर हिल्स पब्लिक स्कूल कालिकट केरल की अधीना एल्सा रॉय, डीपीएस रक्षा खंड एल्डेको कॉलोनी लखनऊ की आयुषी पुश्कर, एपीजे स्कूल नोएडा की मल्लिका मंडल, टैगोर पब्लिक स्कूल पलवल हरियाणा की साक्षी सक्सेना, प्रियंका मॉडर्न स्कूल नौरंगाबाद धामपुर बिजनौर के तरुश रजावत, एमएम इंटरनेशनल स्कूल सादोपुर अंबाला हरियाणा के रोहन बत्रा, भवन विद्यालय पंचकुला हरियाणा की दृष्टि गुप्ता, गुरुकुल द स्कूल गाजियाबाद पाखी वत्स, डीपीएस मेरठ रोड गाजियाबाद की निशिता सिंह, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल वसुंधरा गाजियाबाद के प्रथम कुमार श्रीवास्तव, सनबीम स्कूल मुगल सराय चंदौली के गौरव सिंह, डीपीएस ग्रेटर नोएडा की राधिका गुप्ता, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल पुष्प विहार दिल्ली की शिविका दुदानी, ल मेर पब्लिक स्कूल त्रिशुर केरल की सलमा एएन, खेतान पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर गाजियाबाद के मनन गुप्ता, मॉडर्न विद्या निकेतन फरीदाबाद हरियाणा की स्तुति दीक्षित, गुरुकुल स्कूल गुवाहाटी असम के अरिंदम शर्मा, विद्या वारिधी इंटरनेशनल स्कूल हुलियार तुमकुर कर्नाटक के यशस डी, विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा की गार्गी गोयल, चिलड्रेन्स एकेडमी विजय नगर गाजियाबाद की पुष्पा चौधरी, रैली इंटरनेशनल स्कूल इंदिरापुरम गाजियाबाद की जानवी बिष्ट, कॉनवेंट ऑफ जीसस एंड मैरी अंबाला कैंट हरियाणा की प्रियंका, विमल ज्योती सेंट्रल स्कूल त्रिशुर केरल की श्रीनिक्षा जेवियर और रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल स्कूल इंदिरा नगर लखनऊ की ईशा श्रीवास्तव संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है। इन 25 छात्र-छात्राओं को 500 में से 498 अंक हासिल हुए हैं।

    सीबीएसई छात्र cbseresults.nic.in पर 10वीं के रिजल्ट देख सकते हैं। छात्र यहां अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, प्रवेश पत्र संख्या आदि डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। पिछले साल सीबीएसई का दसवी का रिजल्ट 86.70 प्रतिशत रहा था। इस बार 18 लाख छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई बोर्ड से दसवीं की परीक्षा दी है। सीबीएसई की परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2019 में आयोजित की गईं थीं। सीबीएसई बोर्ड ने इस बार रिकॉर्ड टाइम पर 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया है। 10वीं का रिजल्ट परीक्षा समाप्त होने के बाद 38 दिनों में जारी कर दिया गया है, जबकि पिछले वर्ष 55 दिन बाद रिजल्ट जारी हुआ था।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप