Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBI Raising Day: CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने की नए आपराधिक कानून की तारीफ, बोले- आधुनिकीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 01 Apr 2024 10:43 PM (IST)

    भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को CBI के स्थापना दिवस पर नए आपराधिक कानूनों की जमकर तारीफ की।CJI ने कहा कि संसद द्वारा हाल ही में अधिनियमित नए आपराधिक कानूनों में वास्तविक अपराध प्रक्रिया और सबूत शामिल हैं। इन कानूनों का उद्देश्य आपराधिक प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं को डिजिटल बनाना है। उन्होंने कहा कि यह न्याय प्रणाली को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    Hero Image
    डीवाई चंद्रचूड़ ने की नए आपराधिक कानून की तारीफ (Image: ANI)

    एएनआई, नई दिल्ली। भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने सोमवार (1 अप्रैल) को CBI के स्थापना दिवस पर नए आपराधिक कानूनों की जमकर तारीफ की। CJI ने कहा कि संसद द्वारा हाल ही में अधिनियमित नए आपराधिक कानूनों में वास्तविक अपराध, प्रक्रिया और सबूत शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन कानूनों का उद्देश्य आपराधिक प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं को डिजिटल बनाना है। उन्होंने कहा कि यह न्याय प्रणाली को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    प्रथम सूचना रिपोर्ट को लेकर क्या बोले CJI

    प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) को लेकर सीजेआई ने कहा कि एफआईआर के प्रारंभिक पंजीकरण से लेकर निर्णय के अंतिम वितरण तक, आपराधिक जांच के हर चरण को प्रस्तावित कानून के दायरे में डिजिटल रूप से दर्ज किया जाना है। इसका उद्देश्य जांच और न्यायिक प्रक्रियाओं में शामिल हितधारकों के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग की सुविधा प्रदान करना है।

    यह भी पढ़ें: Toll Tax Update: लोकसभा चुनाव के बाद आम लोगों को लगेगा झटका, टोल टैक्स चुकाने को लेकर आया बड़ा अपडेट

    यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव तक कांग्रेस के खिलाफ एक्शन नहीं लेगा आयकर विभाग, जुलाई तक टली सुनवाई