CBI Raising Day: CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने की नए आपराधिक कानून की तारीफ, बोले- आधुनिकीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को CBI के स्थापना दिवस पर नए आपराधिक कानूनों की जमकर तारीफ की।CJI ने कहा कि संसद द्वारा हाल ही में अधिनियमित नए आपराधिक कानूनों में वास्तविक अपराध प्रक्रिया और सबूत शामिल हैं। इन कानूनों का उद्देश्य आपराधिक प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं को डिजिटल बनाना है। उन्होंने कहा कि यह न्याय प्रणाली को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

एएनआई, नई दिल्ली। भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) ने सोमवार (1 अप्रैल) को CBI के स्थापना दिवस पर नए आपराधिक कानूनों की जमकर तारीफ की। CJI ने कहा कि संसद द्वारा हाल ही में अधिनियमित नए आपराधिक कानूनों में वास्तविक अपराध, प्रक्रिया और सबूत शामिल हैं।
इन कानूनों का उद्देश्य आपराधिक प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं को डिजिटल बनाना है। उन्होंने कहा कि यह न्याय प्रणाली को आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
#WATCH | Delhi: At CBI Raising Day, CJI DY Chandrachud says, "The new criminal laws recently enacted by Parliament encompass substantive crime, procedure and evidence. These laws aim at digitising various aspects of criminal procedure. This is a significant step towards… pic.twitter.com/dOYgUfWQJD
— ANI (@ANI) April 1, 2024
प्रथम सूचना रिपोर्ट को लेकर क्या बोले CJI
प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) को लेकर सीजेआई ने कहा कि एफआईआर के प्रारंभिक पंजीकरण से लेकर निर्णय के अंतिम वितरण तक, आपराधिक जांच के हर चरण को प्रस्तावित कानून के दायरे में डिजिटल रूप से दर्ज किया जाना है। इसका उद्देश्य जांच और न्यायिक प्रक्रियाओं में शामिल हितधारकों के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग की सुविधा प्रदान करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।