Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toll Tax Update: लोकसभा चुनाव के बाद आम लोगों को लगेगा झटका, टोल टैक्स चुकाने को लेकर आया बड़ा अपडेट

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 01 Apr 2024 10:30 PM (IST)

    चुनाव आयोग ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से टोल शुल्क वृद्धि को टालने के लिए कहा है। चुनाव आयोग ने इस संबंध में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री के एक पत्र के जवाब में यह बात कही। आयोग ने कहा कि बिजली दर पर निर्णय के लिए आवश्यक प्रक्रिया राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी रखी जा सकती है। देश में लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल को शुरू होंगे।

    Hero Image
    लोकसभा चुनाव के बाद आम लोगों को लगेगा झटका (Image: ANI)

    पीटीआई, नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) से टोल शुल्क वृद्धि को टालने के लिए कहा है। आमतौर पर देश के ज्यादातर टोल राजमार्गों पर दरों को एक अप्रैल से बढ़ाया जाता है, लेकिन चुनाव आयोग ने कहा कि नई दरें लोकसभा चुनाव के बाद ही लागू होनी चाहिए। चुनाव आयोग ने इस संबंध में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री के एक पत्र के जवाब में यह बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा माना जा रहा था कि टोल शुल्क में औसत पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। एनएचएआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति में बदलाव के आधार पर हर साल टोल शुल्क में परिवर्तन किया जाता है।

    19 अप्रैल से 1 जून तक चलेंगे चुनाव

    देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल को शुरू होंगे और एक जून तक चलेंगे। मतों की गिनती चार जून को होगी। आयोग ने कहा कि बिजली दर पर निर्णय के लिए आवश्यक प्रक्रिया राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी रखी जा सकती है। हालांकि, बिजली दर संबंधित राज्य में मतदान के पूरा होने पर यानी राज्य में मतदान की तारीख के बाद ही किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Subedar Thanseia: द्वितीय विश्वयुद्ध के नायक सूबेदार थानसिया का निधन, कोहिमा की लड़ाई में वीरता के लिए किया जाता है याद

    यह भी पढ़ें: Kachchatheevu Island Controversy: किसने बांटा देश का हिस्सा, कच्छथीवू का काला किस्सा