Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FCI घोटाला: पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित 50 से ज्यादा ठिकानों पर CBI का छापा, DGM राजीव मिश्रा गिरफ्तार

    By Versha SinghEdited By: Versha Singh
    Updated: Wed, 11 Jan 2023 04:21 PM (IST)

    Food Corporation of India scam case भारतीय खाद्य निगम (FCI) घोटाला मामले में पंजाब हरियाणा दिल्ली और चंडीगढ़ सहित 50 से अधिक स्थानों पर CBI के छापे चल ...और पढ़ें

    Hero Image
    FCI घोटाला मामले में CBI ने मारा छापा

    नई दिल्ली। Food Corporation of India scam case: सीबीआई ने बुधवार को भारतीय खाद्य निगम में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई शुरू की और डीजीएम स्तर के एक अधिकारी को गिरफ्तार करने के बाद पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में 50 स्थानों पर तलाशी ली। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FCI की खरीद, भंडारण और वितरण से संबंधित 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी में अब तक 60 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। इसकी जानकारी CBI के अधिकारियों ने दी है। 

    CBI अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई ने FCI (Food Corporation of India) के डीजीएम राजीव मिश्रा को गिरफ्तार किया है और कम गुणवत्ता वाले खाद्यान्न की आपूर्ति में शामिल खाद्यान्न वितरकों सहित अनाज व्यापारियों, मिलरों सहित FCI अधिकारियों (तकनीकी सहायकों और ईडी स्तर के अधिकारियों) के बीच सांठगांठ के सिलसिले में 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की।

    उन्होंने कहा कि FCI में तकनीकी सहायकों से लेकर कार्यकारी निदेशकों तक की भूमिका एजेंसी की जांच के दायरे में है। उन्होंने कहा कि एफसीआई में एक उप महाप्रबंधक (डीजीएम) को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किए जाने के बाद तलाशी शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन पंजाब, हरियाणा के कई शहरों और दिल्ली में दो स्थानों पर चल रहा है।

    सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने FCI में भ्रष्टाचार के गठजोड़ के खिलाफ अभियान शुरू किया है, जिसमें खाद्यान्न की खरीद, भंडारण और वितरण में लगे अधिकारियों, चावल मिल मालिकों, अनाज व्यापारियों आदि शामिल है।

    उन्होंने कहा कि सीबीआई कई शिकायतों के बाद पिछले छह महीने से खुफिया जानकारी इकट्ठा कर रही थी।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों की भूमिका भी जांच के दायरे में होगी। 

    सीबीआई ने कहा कि दो दिन पहले इस संबंध में सरकारी अधिकारियों, निजी संस्थाओं, एजेंटों और मिल मालिकों सहित 74 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

    दिल्ली में दो ठिकानों पर सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं जबकि पंजाब में लुधियाना, पटियाला और अमृतसर में छापेमारी चल रही है। हरियाणा में हिसार और अंबाला में छापेमारी जारी है।

    यह भी पढ़ें- जयराम रमेश ने AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल को बताया BJP का माउथपीस, बोले- 'UPA से कोई लेना-देना नहीं'

    यह भी पढ़ें- लक्षद्वीप के सांसद फैजल समेत चार लोगों को 10 साल की सजा, हत्या के प्रयास मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला