Manipur: मणिपुर के दो छात्रों की हत्या के मामले में CBI की एंट्री, इंफाल में साक्ष्य जुटा रही टीम
मणिपुर में दो छात्रों की हत्या के मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम इंफाल पहुंच गई है। सूत्रों ने बताया कि स्पेशल डायरेक्टर अजय भटनागर के नेतृत्व में सीबीआई की एक टीम दो छात्रों की हत्या की जांच के लिए बुधवार दोपहर मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंची है। बता दें कि दोनों छात्र छह जुलाई से लापता हैं।

नई दिल्ली, पीटीआई। मणिपुर में दो छात्रों की हत्या के मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम इंफाल पहुंच गई है। सूत्रों ने बताया कि स्पेशल डायरेक्टर अजय भटनागर के नेतृत्व में सीबीआई की एक टीम दो छात्रों की हत्या की जांच के लिए बुधवार दोपहर मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंची है।
छह जुलाई से लापता हैं दोनों छात्र
बता दें कि दोनों छात्र छह जुलाई से लापता हैं। हालांकि, उनके शवों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया गया, जिसके बाद राज्य में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन देखने को मिले। सूत्रों ने बतया कि जांच एजेंसी का मुख्य फोकस शवों की शिनाख्त करना और उसे बरामद कर अपराधियों को पकड़ने पर है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेगी जांच टीम
सूत्रों ने बताया कि जांच टीम इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेगी और इससे संबंधित जानकारी इकट्ठा जुटाएगी। सूत्रों ने बताया कि संयुक्त निदेशक घनश्याम उपाध्याय ने भी जांच टीम को ज्वाइन किया है। वह पहले से ही इंफाल में डेरा डाले हुए थे।
टीम में कई एक्सपर्ट हैं शामिल
सूत्रों ने बताया कि इस जांच टीम में कई ऐसे अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें कई क्षेत्रों में महारत हासिल है। इसके अलावा इस टीम में सीबीआई की विशिष्ट केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञ भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- Manipur News: इंफाल में दो छात्रों की हत्या के खिलाफ प्रदर्श, विरोध रैली में कई स्टूडेंट्स हुए घायल
हथियारबंद लोगों के साथ शवों की तस्वीर हुई वायरल
बता दें कि छात्रों के शवों की जो तस्वीरें वायरल हुई है। उसमें हथियारबंद लोग शवों के साथ खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने पहले कहा था कि दोनों छात्रों का पता नहीं चल पाया है और उनके मोबाइल फोन भी बंद मिले। पुलिस ने कहा कि उनके मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन चुराचांदपुर जिले में पाई गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।