Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेलीकॉप्टर घोटाले की जांच गुजरात कैडर के आइपीएस के हवाले

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Thu, 09 Jun 2016 09:03 PM (IST)

    देश के बहुचर्चित अगस्ता वेस्टलैंड स्केम अौर विजय माल्या मामले में सीबीअाई ने अाज एक विशेष जांच टीम (एसअाईटी) का गठन किया है।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। कुछ हाई प्रोफाइल मामलों की जांच में तेजी लाने के लिए सीबीआइ ने गुरुवार को गुजरात कैडर के एक आइपीएस अधिकारी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया है। यह दल विशेष रूप से वीवीआइपी हेलीकॉप्टर घोटाले और उद्योगपति विजय माल्या के कथित ऋण जालसाजी मामले की जांच करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ेंः माल्या पर शिकंजे को एजेंसियों ने घेरा, ईडी ने भेजा समन

    आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस एसआइटी का नेतृत्व 1984 बैच के आइपीएस अधिकारी और अतिरिक्त निदेशक राकेश अस्थाना करेंगे। गोधरा में फरवरी 2002 में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन जलाए जाने की जांच करने वाले राज्य के विशेष दल के मुखिया भी राकेश ही थे। वह चारा घोटाले की जांच से भी जुड़े रहे हैं। यह एसआइटी इस बात की जांच करेगी कि वीवीआइपी हेलीकॉप्टर सौदे के लिए किन लोगों और किस-किस स्तर के लोगों को रिश्वत दी गई।

    इस संबंध में भेजे गए अनुरोध पत्र (लेटर्स रोगेटरी) के जवाब की भी प्रतीक्षा की जा रही है। इटली की अदालत में फिनमेकैनिका और अगस्ता वेस्टलैंड के पूर्व प्रमुख के दोषी पाए जाने के बाद से हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले में जांच एजेंसी की सोच बदली है। 3,600 करोड़ रुपये के इस सौदे के लिए कथित रूप से कुछ भारतीयों को घूस दी गई थी।

    पढ़ेंः अगस्ता घोटाले का पता लगाने के लिए जांच एजेंसी मॉरीशस से मांगेगी जानकारी