Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Supertech के खिलाफ CBI ने दर्ज की एफआइआर, नोएडा और गाजियाबाद के पांच ठिकानों पर जांच एजेंसी ने ली तलाशी

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 07:57 PM (IST)

    सुपरटेक के खिलाफ पहले से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में कई केस दर्ज हैं और ईडी की मनी लॉंड्रिंग की जांच भी चल रही है। ताजा मामला सीबीआई ने आइडीबीआई बैंक की ओर की गई लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज किया है। सुपरटेक के प्रमोटर मैनेजिंग डायरेक्टर सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    सुपरटेक के प्रमोटर, मैनेजिंग डायरेक्टर सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज।(फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सीबीआइ ने बिल्डर सुपरटेक और उसके निदेशकों के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी के आरोप में एफआइआर दर्ज कर लिया है। सुपरटेक के खिलाफ पहले से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में कई केस दर्ज हैं और ईडी की मनी लॉंड्रिंग की जांच भी चल रही है। ताजा मामला सीबीआई ने आइडीबीआई बैंक की ओर की गई लिखित शिकायत के आधार पर दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआइ की प्रवक्ता बीना यादव के अनुसार एफआइआर दर्ज करने के बाद सुपरटेक और निदेशकों के नोएडा और गाजियाबाद स्थित पांच ठिकानों की तलाशी ली गई। जांच एजेंसी ने तलाशी के दौरान अहम दस्तावेजों के साथ-साथ 28.50 लाख रुपये नकद बरामद होने का दावा किया है।

    इन लोगों को बनाया गया आरोपी 

    एफआइआर में सुपरटेक कंपनी के साथ-साथ इसके प्रमोटर व मैनेजिंग डायरेक्टर आरके अरोड़ा, निदेशक संगीता अरोड़ा, प्रमोटर निदेशख मोहित अरोड़ा, निदेशक पारुल अरोड़ा, निदेशक विकास कंसल, निदेशक प्रदीप कुमार, निदेशक अनिल कुमार शर्मा और निदेशक अनिल कुमार जैन को आरोपी बनाया है।

    सीबीआइ के अनुसार आइडीबीआइ ने सुपरटेक और उसके निदेशकों पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे बैंक से लोन लेने और लोन के पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। आइडीबीआइ ने निदेशकों को जानबूझकर खुद को दिवालिया घोषित करने का भी आरोप लगाया ताकि बैंक उनसे पैसे की बसूली नहीं कर सके। इस प्रकरण में आइडीबीआइ ने 126 करोड़ रुपये के नुकसान का आरोप लगाया है।

    यह भी पढ़ें: Noida News: सुपरटेक और अजनारा को पुनर्वास पैकेज देने की तैयारी, बोर्ड बैठक में होगा फैसला