Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida News: सुपरटेक और अजनारा को पुनर्वास पैकेज देने की तैयारी, बोर्ड बैठक में होगा फैसला

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 10:32 AM (IST)

    नोएडा प्राधिकरण सुपरटेक और अजनारा को पुनर्वास पैकेज देने की तैयारी कर रहा है। दोनों बिल्डरों को सह-विकासक बनाने का प्रस्ताव है जिसे बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। यह पैकेज सुपरटेक रोमानो और अजनारा एंब्रोसिया परियोजनाओं के लिए है। आईवीआर बिल्डर पर 500 करोड़ रुपये बकाया होने के कारण आवंटन अटका है।

    Hero Image
    नोएडा प्राधिकरण ने पुनर्वास पैकेज देने की योजना तैयार की है।

    जागरण संवाददाता, नोएडा।  सुपरटेक और अजनारा को पुनर्वास पैकेज नोएडा प्राधिकरण में देने की तैयारी की है। दोनों बिल्डर को एक-एक परियोजना पर पुनर्वास पैकेज दिया जा सकता है। दोनों को कोडेवलपर बनाने का प्रस्ताव तैयार हुआ है। बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पैकेज सेक्टर-118 स्थित सुपरटेक रोमानो और अजनारा एंब्रोसिया परियोजना में होगा। इन दोनों परियोजनाओं के लिए जमीन का आवंटन आईवीआर प्राइम बिल्डर ग्रुप के नाम था। यहां सुपरटेक और अजनारा ने को-डेवलपर बन परियोजनाएं शुरू की थीं।

    पुनर्वास पैकेज से क्या होगा?

    भूखंड का करीब 500 करोड़ रुपये आईवीआर बिल्डर पर है, जो कई जांचों में फंसा हुआ है। आवंटन नहीं होने की वजह से सुपरटेक और अजनारा इस रकम को सीधे जमा नहीं कर सकते हैं। नोएडा प्राधिकरण अब पुनर्वास पैकेज के जरिए दोनों को आधिकारिक तौर पर को-डेवलपर बना सकता है।

    प्राधिकरण की बोर्ड बैठक पहले 11 जून को प्रस्तावित थी। अब एक दिन बढ़ाकर 12 जून को कर दी गई है। बोर्ड में प्राधिकरण बन चुकी पुरानी हाउसिंग योजनाओं के लिए पुर्नविकास पालिसी का प्रारूप रखने जा रहा है।

    इसके अलावा सेक्टर-44 स्थित 3.5 एकड़ क्षेत्रफल के ग्रुप हाउसिंग भूखंड को लॉन्च करने व औद्योगिक, वाणिज्यिक भूखंड की स्कीम के ब्रोशर की मंजूरी के प्रस्ताव शामिल होंगे। होटल भूखंड के खरीदार न मिलने पर पीपीपी माडल पर होटल बनवाने का प्रस्ताव, यूनिफाइड पालिसी में कैपिटल कास्ट की गणना में संसोधन, सेक्टर-145 के विकास कार्यों की मंजूरी का प्रस्ताव भी एजेंडे में शामिल होगा।