ड्रग माफिया कुब्बावाला मुस्तफा का UAE से हुआ प्रत्यर्पण, नशीले पदार्थ की चलाता था फैक्ट्री; अब मुंबई पुलिस उगलवाएगी राज
सीबीआई ने ड्रग माफिया कुब्बावाला मुस्तफा को यूएई से प्रत्यर्पित कराकर मुंबई पुलिस को सौंपा। मुस्तफा महाराष्ट्र के सांगली में मेफेड्रोन बनाने की फैक्ट्री चलाता था जहाँ मुंबई क्राइम ब्रांच ने छापा मारकर 252 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की थी। इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर यूएई में उसकी पहचान हुई।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। दो दिन पहले 21 साल से फरार बैंक घोटाले की आरोपी मोनिका कपूर से अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद अब सीबीआई ड्रग माफिया कुब्बावाला मुस्तफा को यूएई से लाने में सफल रही है। कुब्बावाला को मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचते ही मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पिछले पांच सालों में भारत में वांछित लगभग 200 भगोड़े अपराधियों को वापस लाने में सफल रही हैं। सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मुस्तफा महाराष्ट्र के सांगली मेफेड्रोन नाम के सिंथेटिक ड्रग (प्रचलित भाषा में म्याऊ म्याऊ ड्रग भी कहा जाता है) बनाने की फैस्ट्री चलाता था।
मुंबई की क्राइम ब्रांच ने मारा था छापा
पिछले साल मुंबई की क्राइम ब्रांच ने इस फैक्ट्री पर छापा मारकर 252 करोड़ रुपये की 126 किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद किया था। पिछले महीने 13 जून को इसके चचेरे भाई ताहेर सलीम डोला को भी इसी मामले में यूएई से प्रत्यर्पित कराया जा चुका है। इस मामले में कुल 12 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
भारत में इंटरपोल की शाखा के रूप में सीबीआई विभिन्न देशों में छिपे वांछित अपराधियों के प्रत्यर्पण में एजेंसियों की मदद करती है। सीबीआई के अनुसार मुंबई पुलिस के अनुरोध पर मुस्तफा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल से अनुरोध किया गया था। पिछले साल 25 नवंबर को इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
रेड कॉर्नर नोटिस के आधार यूएई में रह रहे मुस्तफा की पहचान हुई और यूएई की अथॉरिटी ने उसे भारत लाने के लिए टीम भेजने का अनुरोध किया। इसके बाद मुंबई पुलिस की विशेष टीम को यूएई भेजा गया, जो मुस्तफा को लेकर वापस लौटी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।