इंडियन कोस्ट गार्ड और ATC ने समुद्र से 1,800 करोड़ की ड्रग्स जब्त की, पाकिस्तानी तस्कर फिदा का नाम आया सामने
भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस ने 12-13 अप्रैल की रात संयुक्त अभियान में अरब सागर से 1800 करोड़ रुपये मूल्य के 300 किलो से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए। यह ड्रग्स पाकिस्तानी तस्कर फिदा द्वारा भेजे गए थे। नाव सवार तस्करों ने सामग्री को समुद्र में फेंक दिया और फरार हो गए। बरामद पदार्थ मेथमफेटामाइन होने की आशंका है। मामला जांच के लिए एटीएस को सौंपा गया है।

जागरण ब्यूरो, अहमदाबाद। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारतीय तटरक्षक बल (आइसीजी) ने 12-13 अप्रैल को गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) के साथ रात भर चले संयुक्त अभियान में लगभग 1,800 करोड़ रुपये मूल्य के 300 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किया। इसके मेथमफेटामाइन होने का संदेह जताया जा रहा है। तस्करों ने भागने से पहले इन्हें अरब सागर में फेंक दिया था।
पाकिस्तानी तस्कर फिदा का नाम आया सामने
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने इसकी जानकारी दी। गुजरात एटीएस ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी तस्कर फिदा ने लगभग 400 किलो मादक पदार्थ भेजा था। पोरबंदर से 109 किमी दूर इसे तमिलनाडु भेजा जाना था तथा समुद्री सीमा में ही एक अन्य नाव इस मादक पदार्थ को लेने आने वाली थी। जांच एजेंसियों ने 12 और 13 अप्रैल की मध्यरात्रि को गुजरात से दूर भारतीय समुद्री सीमा रेखा (आइएमबीएल) के पास यह संयुक्त अभियान चलाया।
बड़ी मात्रा में समंदर से बरामद हुआ मादक पदार्थ
तटरक्षक बल के जहाज को आते देख नाव पर सवार तस्करों ने प्रतिबंधित सामग्री को समुद्र में फेंक दिया और अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा की ओर भाग गए। तटरक्षक बल की टीम ने रात के वक्त गहन खोज के बाद समुद्र में फेंके गए मादक पदार्थों की बड़ी मात्रा को बरामद किया। तटरक्षक बल ने अपनी एक विज्ञप्ति में जब्त किये गये मादक पदार्थ के प्रतिबंधित सामग्री मेथमफेटामाइन होने का संदेह जताया है। जांच के लिए इसे एटीएस को सौंप दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।