विजय माल्या, नीरव मोदी को जल्द भारत लाने की कोशिश, ब्रिटेन रवाना होगी CBI-ED और NIA की टीम
Vijay Mallya and Nirav Modi नीरव मोदी संजय भंडारी और विजय माल्या के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सूत्रों ने बताया कि भगोड़े कारोबारियों को भारत लाने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो प्रवर्तन निदेशालय और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों की एक उच्च-स्तरीय टीम ब्रिटेन जाएगी। भारत के वांछित भगोड़े कारोबारियों के प्रत्यर्पण में तेजी लाने के लिए टीम जल्द ही ब्रिटेन रवाना होगी।

एएनआई, नई दिल्ली। Vijay Mallya and Nirav Modi: भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी, संजय भंडारी और विजय माल्या के खिलाफ कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सूत्रों ने बताया कि भगोड़े कारोबारियों को भारत लाने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो, प्रवर्तन निदेशालय और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों की एक उच्च-स्तरीय टीम ब्रिटेन जाएगी।
भगोड़े कारोबारियों पर कसेगा शिकंजा
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि रक्षा डीलर संजय भंडारी, हीरा व्यापारी नीरव मोदी और विजय माल्या समेत भारत के वांछित भगोड़े कारोबारियों के प्रत्यर्पण में तेजी लाने के लिए टीम जल्द ही ब्रिटेन रवाना होगी।
सूत्रों ने बताया कि भारत के वांछित भगोड़े कारोबारियों के प्रत्यर्पण को लेकर जो टीम ब्रिटेन रवाना होगी, वह टीम कानूनी सहायता संधि के तहत ब्रिटेन के अधिकारियों के साथ लंबित सूचनाओं के लंबे समय से चले आ रहे आदान-प्रदान के बारे में द्विपक्षीय चर्चा करेगी।
विदेश मंत्रालय के अधिकारी होंगे शामिल
बता दें कि यूके अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान टीम में विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। यह बैठक लंदन में भारतीय उच्चायोग की देखरेख में आयोजित की जाएगी।
इस बैठक के दौरान अधिकारी लंदन में मौजूद भगोड़े कारोबारियों द्वारा अर्जित संपत्तियों और बैंकिंग लेनदेन के बारे में जानकारी मांग सकती है। इस घटनाक्रम से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि ब्रिटेन और अन्य देशों में उनकी संपत्तियों की पहचान करने के लिए पहल की जा रही है।
साल 2016 में विदेश भागा था माल्या
बता दें कि विजय माल्या साल 2016 में ब्रिटेन भाग गया था। वह भारत में किंगफिशर एयरलाइंस को कई बैंकों द्वारा दिए गए 9,000 करोड़ रुपये के लोन भुगतान की अदायगी नहीं किए जाने के मामले में वांछित है।
ईडी ने पहले ही भारत में संजय भंडारी, नीरव मोदी और विजय माल्या की संपत्ति जब्त कर ली है। माल्या और मोदी की संपत्ति बेचकर हजारों करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण धनराशि बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें- 'फायदे वाली दोस्ती क्या होती है...', नवजोत सिंह सिद्धू के आरोपों पर BJP का पलटवार; AAP और कांग्रेस से पूछे तीखे सवाल
यह भी पढ़ें- India Maldives Row: मालदीव में क्या करती है भारतीय सेना, राष्ट्रपति मुइज्जू क्यों करना चाहते हैं देश से बाहर?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।