Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI का एक्शन, 45 लाख रुपये की रिश्वत लेते IRS अधिकारी गिरफ्तार

    Updated: Sun, 01 Jun 2025 06:07 PM (IST)

    CBI Arrest सीबीआई ने करदाता सेवा महानिदेशालय के अपर महानिदेशक अमित कुमार सिंघल को 25 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। 2007 बैच के आईआरएस अध ...और पढ़ें

    Hero Image
    आयकर से जुड़ी जांच को खत्म करने के लिए मांगी थी घूस (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सीबीआई ने करदाता सेवा महानिदेशालय में तैनात अपर महानिदेशक अमित कुमार सिंघल को 25 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। सिंघल 2007 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं।

    गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने सिंघल से जुड़े ठिकानों पर दिल्ली, मुंबई और पंजाब में छापा मारा। सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अमित कुमार सिंघल ने आयकर से जुड़ी जांच को खत्म करने के लिए एक आयकरदाता से 45 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी पहली किश्त के रूप में 25 लाख रुपये दिये जाने था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली किश्त में दिए जाने थे 25 लाख

    इसकी जानकारी मिलने के बाद सीबीआई ने सिंघल को रंगे हाथों गिरफ्तार करने का प्लान तैयार किया। सिंघल का घर मोहाली में है, जहां 25 लाख रुपये दिये जाने थे। उनके घर पर सिंघल की जगह हर्ष कोटक नाम के व्यक्ति ने 25 लाख रुपये लिए।

    सीबीआई ने हर्ष सिंघल को भी पैसे समेत गिरफ्तार कर लिया और इसके साथ ही सिंघल को भी दिल्ली के वसत कुंज स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। सीबीआई के अनुसार सिंघल ने आयकर मामले में न सिर्फ अनुकूल निर्णय देने के लिए रिश्वत की मांग की थी।

    उसने रिश्वत नहीं देने की स्थिति में भारी जुर्माने और कानूनी कार्रवाई की भी धमकी थी। यही नहीं, सिंघल ने आयकरदाता को भविष्य में भी दूसरे मामलों में फंसाने की धमकी दी थी।

    यह भी पढ़ें: पंजाब में CGST के असिस्टेंट कमिश्नर और CA 10 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार