Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में CGST के असिस्टेंट कमिश्नर और CA 10 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

    Updated: Sat, 31 May 2025 01:29 PM (IST)

    पंजाब के जालंधर में विजिलेंस टीम ने सीजीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोप है कि अस ...और पढ़ें

    Hero Image
    पंजाब में CGST के असिस्टेंट कमिश्नर और CA 10 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार (Jagran File Photo)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। विजिलेंस की टीम ने जालंधर में तैनात सीजीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

    आरोपितों की पहचान जालंधर के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) गुरसेवक सिंह और सीजीएसटी विभाग के आइआरएस अधिकारी व असिस्टेंट कमिश्नर रविंदर कुमार शर्मा के रूप में हुई है।

    विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि एक फर्म मालिक ने विजिलेंस ब्यूरो को शिकायत दी कि चार्टर्ड अकाउंटेंट गुरसेवक सिंह ने सीजीएसटी एक्ट के तहत उसकी फर्म के खिलाफ चल रही जांच में राहत दिलाने के बदले असिस्टेंट कमिश्नर की ओर से 30 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत के बाद विजिलेंस ब्यूरो की फ्लाइंग स्क्वाड-1, पंजाब (मोहाली) की टीम ने गुरसेवक सिंह को 10 लाख रुपये की पहली किस्त लेते हुए दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में गिरफ्तार किया। पूछताछ के आधार पर असिस्टेंट कमिश्नर रविंदर कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

    विजिलेंस की टीम बताया कि इस मामले में विजिलेंस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपितों को 31 मई को अदालत में पेश किया जाएगा।