Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, सिरोही के परिवहन निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 10:48 PM (IST)

    भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरोही जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है। प्राथमिक जांच और गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने करीब ₹2.50 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित की है जो उसकी वैध आय से लगभग 201 प्रतिशत अधिक पाई गई है।

    Hero Image
    सिरोही के परिवहन निरीक्षक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज (सांकेतिक तस्वीर)

     जेएनएन, जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए सिरोही जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है।

    आरोपी ने करोड़ों की अवैध संपत्ति अर्जित की

    प्राथमिक जांच और गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी ने करीब ₹2.50 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित की है, जो उसकी वैध आय से लगभग 201 प्रतिशत अधिक पाई गई है।

    सिरोही, जालोर और जोधपुर में कई ठिकानों पर छापेमारी

    सुजानाराम चौधरी ने अपनी राजकीय सेवा में रहते हुए भीनमाल, माउंट आबू, जालोर और जोधपुर सहित विभिन्न स्थानों पर 15 आवासीय/व्यावसायिक भवन, दुकानें और भूखंड अर्जित किए हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत ₹3.35 करोड़ से अधिक आंकी गई है।

    12 लाख से अधिक की नकद राशि बतौर बैलेंस मिली

    जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी और उसके परिवारजनों के नाम 7 विभिन्न बैंकों में खाते हैं, जिनमें करोड़ों रुपये का लेन-देन दर्ज है और ₹12 लाख से अधिक की नकद राशि बतौर बैलेंस मिली है।

    6 प्रमुख ठिकानों पर छापेमारी

    भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पाली द्वितीय के एएसपी खींव सिंह के नेतृत्व में सिरोही, जालोर और जोधपुर में सुजानाराम चौधरी से संबंधित 6 प्रमुख ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इनमें शामिल हैं:

    • ग्राम कुशालपुरा, भीनमाल, जालोर में आवास
    • पाल आशापूर्णा सिटी, जोधपुर में मकान
    • चौपासनी हाउसिंग बोर्ड योजना, जोधपुर का एक आवासीय परिसर
    • मसूरिया, शास्त्रीनगर, जोधपुर में दुकान भूखंड
    • अड्डा लकड़ा योजना, माउंट आबू (सिरोही) में मकान

    इधर,एसीबी ने राजस्थान-गुजरात बॉर्डर सांचोर, मंडार (जालोर) और सिरोही के आस-पास आरटीओ चेक पोस्ट पर भी आकस्मिक जांच शुरू की है। इन स्थानों पर परिवहन निरीक्षक की गतिविधियों की निगरानी और भ्रष्टाचार के संभावित प्रमाण इकट्ठे किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें