Sanal Kumar Sasidharan: मलयालम फिल्म निर्माता सनल कुमार पर दर्ज हुई FIR, अभिनेत्री ने लगाए परेशान करने के आरोप
प्रसिद्ध मलयालम फिल्म निर्माता सनल कुमार शशिधरन पर एक प्रमुख अभिनेत्री को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर परेशान करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। आज मंगलवार को पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां एलमक्कारा पुलिस ने कथित पीछा करने आपराधिक धमकी देने और मानहानि के लिए बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत कायम फिल्म के निर्देशक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पीटीआई, कोच्चि। मशहूर मलयालम फिल्म निर्माता सनल कुमार शशिधरन पर एक मशहूर अभिनेत्री को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर परेशान करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यहां एलमक्कारा पुलिस ने कथित तौर पर पीछा करने, आपराधिक धमकी और मानहानि के लिए बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत 'कयाट्टम' के निर्देशक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अभिनेत्री की शिकायत पर दर्ज हुआ केस
उन्होंने बताया कि अभिनेत्री ने सोमवार को शिकायत दर्ज कराई और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। हाल ही में फेसबुक पर एक पोस्ट में निर्देशक ने दावा किया था कि अभिनेत्री और उनकी बेटी की जान को खतरा है।
दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इस मामले में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर की कॉपी सोमवार को अपने फेसबुक पेज पर शेयर की और दावा किया कि किसी और ने अभिनेत्री के नाम पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं शशिधरन
शशिधरन को मई 2022 में उसी अभिनेत्री की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कथित तौर पर उसे ब्लैकमेल करने और उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के आरोप में जमानत पर रिहा किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।