Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Baba Siddiqui Murder: 'पापा की डायरी में BJP नेता का नाम...', जीशान के बयान के बाद बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में आया नया मोड़

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 11:52 AM (IST)

    दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने अपने बयान में बांद्रा में झुग्गी पुनर्वास (एसआरए) परियोजनाओं पर सवाल उठाए हैं। जीशान ने अपन ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Baba Siddiqui Murder: जीशान के बयान के बाद बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में आया नया मोड़ (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, मुंबई (महाराष्ट्र)। अजित गुट के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या मामला दिन-प्रतिदिन और उलझता जा रहा है। जहां एक तरफ ये पूरी घटना बिश्नोई एंगल के तौर पर सामने आ रही है। वहीं दूसरी ओर बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने एक बड़ा बयान देकर मामले में और गर्माहट ला दी है।

    दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने अपने बयान में बांद्रा में झुग्गी पुनर्वास (एसआरए) परियोजनाओं पर सवाल उठाए हैं। जीशान ने अपने पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या के साथ उनके संदिग्ध संबंध की जांच की मांग की है।

    जीशान का बयान सिद्दीकी हत्याकांड में इस महीने की शुरुआत में पुलिस द्वारा दायर आरोपपत्र का हिस्सा है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि उनके पिता की मौत की जांच पुनर्विकास परियोजना के नजरिए और अन्य सभी कोणों से की जानी चाहिए।

    उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता को विधान परिषद के सदस्य के रूप में मनोनीत किया जाना था और शपथ समारोह भी बाबा सिद्दीकी की हत्या के दो दिन बाद 15 अक्टूबर को होना था।

    जीशान ने किया डायरी में लिखे नाम का जिक्र

    जीशान ने पुलिस को दिए अपने बयान में ज्यादातर स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (एसआरए) परियोजना के बारे में बात की है। हालांकि, उनका दावा है कि पुलिस जांच में इसे छोड़ दिया गया, जिसके कारण जीशान सिद्दीकी ने इस महीने की शुरुआत में अपना असंतोष भी व्यक्त किया था।

    जीशान ने इस महीने की शुरुआत में एएनआई से कहा था, मुझे यह भी पता चला है कि चार्जशीट दाखिल हो गई है। हमें चार्जशीट की कॉपी नहीं मिली है, लेकिन हम कोर्ट के जरिए आवेदन करेंगे, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से पता चल रहा है कि अनमोल बिश्नोई और लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है और इसमें बिल्डर का कोई एंगल नहीं है और मैं इससे सहमत नहीं हूं। मैं जानना चाहता हूं कि क्या अनमोल बिश्नोई ने कबूल किया है कि उसने बाबा सिद्दिकी की हत्या की है। क्या अनमोल बिश्नोई या किसी और से पूछताछ की गई है?... अगर अमेरिका के साथ आपकी प्रत्यर्पण संधि है तो अनमोल बिश्नोई को भारत वापस लाओ...मुख्य साजिशकर्ता अभी तक पकड़े नहीं गए हैं। अगर बिल्डर लॉबी को चार्जशीट से बाहर रखा जा रहा है, तो मेरा सवाल यह है कि क्या अनमोल बिश्नोई या लॉरेंस बिश्नोई ने कहा है कि किसी बिल्डर ने उन्हें मेरे पिता को मारने के लिए नहीं कहा?

    पुलिस को दिए अपने बयान में जीशान ने कहा कि उसके पिता झुग्गी पुनर्विकास परियोजना के सिलसिले में कई लोगों के संपर्क में थे। जीशान ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि उसके पिता को डायरी लिखने की आदत थी और जिस दिन उसके पिता की हत्या हुई, उस दिन उनकी डायरी में एक खास नाम लिखा था।

    भाजपा कार्यकर्ता मोहित कंभोज का नाम आ रहा सामने

    जीशान ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा, कई डेवलपर हैं जो मेरे पिता के नियमित संपर्क में थे। मेरे पिता को अपने दैनिक कार्यों के बारे में डायरी लिखने की आदत थी। मुझे पता चला कि शाम 5.30 से 6 बजे (हत्या के दिन) के आसपास मोहित कंभोज (भाजपा कार्यकर्ता) ने मेरे पिता से उनके व्हाट्सएप पर संपर्क किया था। मोहित मुंद्रा बिल्डर्स द्वारा बांद्रा में एक परियोजना के संबंध में मेरे पिता से मिलना चाहता था।

    जीशान सिद्दीकी ने पुलिस को बताया कि वह और उसके पिता मुंबई के बांद्रा इलाके में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के अधिकारों के लिए लगातार लड़ रहे थे, उन्होंने कहा कि पुनर्विकास परियोजना के प्रति उनकी आपत्ति के कारण उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया था।

    बाबा सिद्दीकी की हत्या कैसे हुई?

    बाबा सिद्दीकी की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने 24 अक्टूबर और 25 अक्टूबर को जीशान के बयान दर्ज किए थे। अपने पिता की गोली मारकर हत्या किए जाने वाले दिन के बारे में बात करते हुए जीशान ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा, मैं शाम करीब 6:00 बजे उनके कार्यालय पहुंचा और मेरे पिता करीब 7:00 बजे कार्यालय पहुंचे और रात करीब 9:00 बजे जीशान सिद्दीकी को भूख लगी और उसने अपने पिता से कहा कि वह 10 से 15 मिनट बाद आएगा।

    जीशान सिद्दीकी जब बांद्रा ईस्ट इलाके में कलेक्टर ऑफिस के पास एक रेस्टोरेंट में थे, तो पार्टी के एक कार्यकर्ता ने उन्हें बताया कि उनके पिता को गोली लगी है और उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया है। जीशान सिद्दीकी भी वहां पहुंचे और अपनी मां और बहन को इस बारे में बताया। जैसे ही जीशान और उनका परिवार अस्पताल पहुंचा, उन्हें बताया गया कि बाबा सिद्दीकी को आईसीयू में ले जाया गया है। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

    जीशान ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में एनसीपी (अजीत पवार गुट) के उम्मीदवार के रूप में बांद्रा पूर्व विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, जिसमें वह हार गए थे।

    पुलिस ने दायर की 4500 पन्नों की चार्जशीट

    गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में 4,500 पन्नों की चार्जशीट दायर की है, जिसमें 26 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस चार्जशीट में शुभम लोनकर, यासीन अख्तर और अनमोल बिश्नोई को वांछित आरोपी बताया गया है। सभी आरोपियों पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया है और वे अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

    यह भी पढ़ें- 'दाऊद से थे रिश्ते, 1993 के मुंबई धमाकों से भी था संबंध', शूटर का दावा- इसी वजह से अनमोल ने करवाई बाबा सिद्दीकी की हत्या

    (पीटीआई और एएनआई के इनपुट के साथ)