Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैसूर पाक का नाम बदलना सही नहीं...', शाही रसोइये के पोते ने जताई आपत्ति; क्यों कहा ऐसा?

    Updated: Mon, 26 May 2025 12:10 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच जयपुर में कई मिठाइयों के नाम बदले गए हैं जिसमें मैसूर पाक का नाम बदलकर मैसूर श्री किया गया है। मैसूर पाक बनाने वाले शाही रसोइये के पोते ने इस बदलाव पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि मैसूर पाक का कोई दूसरा नाम नहीं हो सकता। आगे जानिए नाम बदलने पर पोते ने और क्या-क्या कहा है।

    Hero Image
    'मैसूर पाक' के नाम को लेकर मचा बवाल (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच मैसूर पाक के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा काफी तेज है। राजस्थान के जयपुर में कई मिठाइयों का नाम बदल दिया गया है। इस बीच एतिहासिक मैसूर पाक का नाम बदलकर मैसूर श्री कर दिया गया है। अब मैसूर पाक बनाने वाले शाही रसोइये के पोते ने इस मिठाई का नाम बदलने पर आपत्ति जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कोई दूसरा नाम नहीं हो सकता'

    मैसूर महल की रसोई में पहली बार यह मिठाई बनाने वाले काकासुर मडप्पा के वंशज एस नटराज ने न्यूज18 के हवाले से कहा, 'इसे मैसूर पाक कहें - इसका कोई दूसरा नाम नहीं हो सकता।' उनके पोते ने आगे कहा, 'जैसे हर स्मारक या परंपरा का अपना नाम होता है, वैसे ही मैसूर पाक का भी है। इसे बदला या गलत तरीके से पेश नहीं किया जाना चाहिए।'

    कहां से आया 'पाक' शब्द?

    'पाक' कन्नड़ शब्द पाका से आया है, जिसका अर्थ है चीनी की चाशनी और क्योंकि यह मिठाई मैसूर में बनाई गई थी, इसलिए इसे 'मैसूर पाक' कहा गया।

    वहीं आम पाक का नाम बदलकर आम श्री कर दिया गया है, गोंड पाक का नाम बदलकर गोंड श्री कर दिया गया है और प्रतिष्ठित मैसूर पाक का नाम बदलकर मैसूर श्री कर दिया गया है।

     दुकानें मिठाइयों का नाम क्यों बदल रही हैं?

    हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर नामक सैन्य अभियान के बाद यह कदम उठाया गया। यह बदलाव 'पाक' शब्द से बचने के व्यापक प्रयास का हिस्सा है, दरअसल इस नाम को कुछ लोग पाकिस्तान से जुड़ा हुआ मानते हैं।

    यह भी पढ़ें: मैसूर पाक के नाम को लेकर क्यों मचा है इतना बवाल... क्या 'पाक' शब्द का पाकिस्तान से है कोई लेना-देना?

    comedy show banner
    comedy show banner