केंद्रीय कैबिनेट ने Railway को लेकर किया बड़ा एलान, चार अहम प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी
आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें चार नई रेलवे परियोजनाएं शामिल हैं। वडोदरा-रतलाम और भुसावल-वर्धा के बीच तीसरी और चौथी लेन के निर्माण को स्वीकृति दी गई है। इटारसी-चौथा-बीना के चौथे लेन को भी मंजूरी मिली है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इन रेलवे कॉरिडोर से 41% रेल यातायात होता है और इन्हें मजबूत करने के लिए कई परियोजनाएं शुरू की गई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज यानी मंगलवार को कई बड़े फैसले लिए गए। इसमें चार नई रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही वडोदरा-रतलाम को तीसरी और चौथी लेन को मंजूरी मिली है। वहीं भुसावल-वर्धा तीसरी-चौथी लेन को भी मंजूरी मिली है।
VIDEO | Delhi: In a media briefing after today’s cabinet meeting, Union Minister Ashwini Vaishnaw says, "In today's cabinet meeting, we have approved four new railway projects. Seven railway corridors carry 41% of total railway traffic. We have undertaken many projects recently… pic.twitter.com/sgLsarpOPw
— Press Trust of India (@PTI_News) October 7, 2025
वहीं इटारसी-चौथा-बीना के चौथे लेने को भी मंजूरी दी गई है। कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया ब्रीफिंग में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज की कैबिनेट बैठक में हमने चार नई रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है। सात रेलवे कॉरिडोर कुल रेल यातायात का 41% हिस्सा वहन करते हैं। हमने हाल ही में इन कॉरिडोर को मजबूत करने और और अधिक जोड़ने के लिए कई परियोजनाएं शुरू की हैं। अब, हमने इन कॉरिडोर में न्यूनतम चार लेन और जहां संभव हो, छह लेन बनाने का निर्णय लिया है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।