तमिलनाडु के वलपराई में 20 फीट खाई में गिरी बस, 30 यात्री घायल; 72 लोग थे सवार
तमिलनाडु के वलपराई में सड़क पर फिसलन होने की वजह से राज्य परिहन की एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई और 20 फीट खाई में गिर गई। इस घटना में 30 यात्री घायल हो गए। बस में कुल 72 यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवा मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और लोगों को बाहर निकाला।

आईएएनएस, तमिलनाडु। तमिलनाडु के वलपराई के पास एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में 30 लोग घायल हो गए।
वलपराई घाट सेक्शन की घुमावदार पहाड़ी सड़कों के किनारे कावर्स एस्टेट इलाके के पास तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (TNSTC) की एक बस के पलट जाने के बाद 20 फीट गहरी खाई में गिर जाने से यह हादसा हुआ है।
बताया जा रहा है कि बस में 72 यात्री सवार थे और यह बस तिरुप्पुर से पलपराई जा रही थी। पहाड़ी इलाके में चालक ने अचानक कंट्रोल खो दिया, जिसके बाद यह घटना घटी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। हालांकि, इस घटना में सभी यात्रियों की जान बच गई।
स्थानीय लोगों ने की मदद
घटना की सूचना मिलने के बाद वलपराई पुलिस और 108 एंबुलेंस सेवाओं ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बचान अभियान शुरू किया। स्थानीय निवासियों की मदद से आपातकालीन सेवा कर्मियों ने पहाड़ी इलाके में बचाव कार्य करते हुए घायलों को मलबों से निकाला और उन्हें वलपराई अस्पताल में भर्ती कराया।
इस घटना में बस चालक गणेश को गंभीर चोटें आईं और उसे बेहतर इलाज के लिए पोलाची सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पातल सूत्रों के अनुसार, चालक की हालत अब स्थिर है, लेकिन उसे अभी चिकित्सकीय निगरानी में ही रखा जाएगा।
कैसे घटी घटना?
वलपराई सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि अधिकांश घायलों की हालत स्थिर है और उनको लगी थोड़ी-बहुत चोटों का इलाज किया जा रहा है। अधिक गंभीर चोट वाले यात्रियों को अन्य अस्तपालों में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है।
अधिकारियों ने दुर्घटना का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चल रहा है कि सुबह के वक्त ज्यादा रोशनी नहीं होने के कारण और सड़क पर फिसलन होने के कारण घटना घटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।