Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुलडोजर एक्शन से नहीं बच पाए सुपरस्टार नागार्जुन, एक्टर का 10 एकड़ में फैला कन्वेंशन सेंटर हुआ जमींदोज

    Updated: Sat, 24 Aug 2024 02:41 PM (IST)

    10 एकड़ में बना एन-कन्वेंशन सेंटर कई सालों से जांच के दायरे में है। हैदराबाद के माधापुर इलाके में थम्मीदिकुंटा झील के फुल टैंक लेवल क्षेत्र और बफर जोन में अवैध निर्माण के आरोपों के बाद इसे ध्वस्त किया गया है। कई शिकायतें मिलने के बाद हैदराबाद नगर निगम ने इसकी जांच शुरू की थी। आरोप है कि थम्मिडीकुंटा झील का फुल टैंक लेवल क्षेत्र लगभग 29.24 एकड़ है।

    Hero Image
    झील के बफर जोन में अवैध निर्माण के आरोपों के बाद हुई कार्रवाई।

    डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। फेमस एक्टर नागार्जुन इन दिनों मुश्किल में हैं। शनिवार को हैदराबाद स्थित उनके स्वामित्व वाले एन-कन्वेंशन सेंटर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई अतिक्रमण के चलते की गई है।

    दरअसल, 10 एकड़ में बना एन-कन्वेंशन सेंटर कई सालों से जांच के दायरे में है। हैदराबाद के माधापुर इलाके में थम्मीदिकुंटा झील के फुल टैंक लेवल क्षेत्र और बफर जोन में अवैध निर्माण के आरोपों के बाद इसे ध्वस्त किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झील का फुल टैंक लेवल क्षेत्र लगभग 29.24 एकड़

    कई शिकायतें मिलने के बाद हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति निगरानी और संरक्षण (HYDRA) के अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू की थी। आरोप है कि थम्मिडीकुंटा झील का फुल टैंक लेवल क्षेत्र लगभग 29.24 एकड़ है। आरोप है कि एन-कन्वेंशन ने फुल टैंक लेवल क्षेत्र के लगभग 1.12 एकड़ और बफर के भीतर अतिरिक्त 2 एकड़ पर अतिक्रमण किया है।

    कई बुलडोजरों से ध्वस्तीकरण अभियान

    ध्वस्तीकरण अभियान में कई बुलडोजर शामिल थे, जो शनिवार की सुबह से अपने काम में लग गए थे। हैदराबाद नगर निगम के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और उनके साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे।

    ये भी पढ़ें: Zomato डिलीवरी ब्वॉय को एक ऑर्डर पर कितनी होती है कमाई? Viral Video से सामने आई सच्चाई