Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zomato डिलीवरी ब्वॉय को एक ऑर्डर पर कितनी होती है कमाई? Viral Video से सामने आई सच्चाई

    Updated: Sat, 24 Aug 2024 01:16 PM (IST)

    Zomato Delivery Boy सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां एक जोमैटो (Zomato) ब्वॉय पूरी सच्चाई बयां कर रहे हैं। उन्होंने फूड के ऑर्डर मिलने से लेकर फूड डिलीवरी तक के प्रोसेस को भी दिखाया है। डिलीवरी एजेंट ने बताया कि उन्हें एक फूड की डिलीवरी पर 20 रुपये मिलते हैं। वहीं उन्होंने फूड ऑर्डर से लेकर डिलीवर तक का पूरा प्रोसेस बताया है।

    Hero Image
    Zomato डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि एक डिलीवरी पर कितने रुपये मिलते हैं।(फोटो सोर्स: @munna_kumarguddu)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में आज के समय फूड डिलीवरी कंपनियां मौजूद हैं। इन कंपनियों में हजारों लोग हर दिन 'डिलीवरी ब्वॉय' के रूप में काम करते हैं। फूड डिलीवरी ऐप्स की वजह से शहर में रहने वाले लोगों को फूड ऑर्डर करने के कुछ मिनटों के बाद खाना मिल जाता है, लेकिन इन फूड्स को डिलीवर करने वाले एजेंट्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'डिलीवरी ब्वॉय' का वीडियो हो रहा वायरल

    सभी लोगों के मन में हमेशा ये सवाल रहता है कि आखिर इन फूड डिलीवरी एजेंट्स को एक फूड की डिलीवरी पर कितने रुपये मिलते हैं? सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक जोमैटो (Zomato) एजेंट पूरी सच्चाई बयां कर रहे हैं। उन्होंने फूड के ऑर्डर मिलने से लेकर फूड डिलीवरी तक के प्रोसेस को भी दिखाया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by TechMan Ji (@munna_kumarguddu)

    डिलीवरी ब्वॉय ने बताई फूड डिलीवरी की पूरी प्रक्रिया

    डिलीवरी एजेंट ने बताया कि उन्हें एक फूड की डिलीवरी पर 20 रुपये मिलते हैं। इंस्टाग्राम पर @munna_kumarguddu नाम के शख्स ने इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में वो बताता है कि उसके पास डिलीवरी का ऑर्डर आया है। रेस्टोरेंट से पिक करने के लिए उसे 650 मीटर जाना होगा।

    इसके बाद वो रेस्टोरेंट जाता है, कस्टमर का ऑर्डर पिक करता है। ऑर्डर तैयार होने में 10 मिनट लगे। इसके बाद वो डिलवरी स्पॉट पर पहुंच जाता है। इसके बाद वो फूड डिलीवर करता है। इसके बाद उसने कहा कि आधे घंटे में उसने 20 रुपये कमाए।

    इस वीडियो पर 77 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, हजारों पोस्ट पर कई लोगों ने दिलचस्प कमेंट्स भी किए।

    यह भी पढ़ें: कोल्ड ड्रिंक में वायरस! WhatsApp मेसेज से लोगों में मचा हड़कंप, सरकार ने बताई सच्चाई