Budget 2025: जीवनरक्षक 36 दवाओं की कीमत घटेगी, इसके अलावा जानिए बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में शनिवार को बजट 2025 पेश किया। इसमें मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख तक की सालाना आय को आयकर से मु्क्त कर दिया गया है। बजट में कई दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती कर दी गई है वहीं इम्पोर्टेड कार और इम्पोर्टेड बाइक की कीमत भी कम हो गई है।

पीटीआई, नई दिल्ली। वित्त मंत्री सीतारमण का कहना है कि केंद्रीय बजट 2025-26 के कुछ उत्पादों में पांच प्रतिशत कस्टम ड्यूटी में कटौती होने से कैंसर और कई घातक बीमारियों की जीवनरक्षक 36 दवाइयां सस्ती हो जाएंगी।
इसके अलावा, आयातित कारें और कुछेक प्रकार की आयातित मोटर साइकिलों के दाम भी कम हो जाएंगे। कृषि सेस व विकासात्मक सेस हटाने से भी कई उत्पाद सस्ते हो जाएंगे। इसके अलावा, टचस्क्रीन वाले फ्लैट पैनल के डिस्प्ले यूनिट या बड़े आयातित टीवी महंगे हो जाएंगे।
जानिए क्या सस्ता होगा
- कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की आयातित जीवन रक्षक दवाएं
- 40 हजार अमेरिकी डॉलर से अधिक कीमत की या तीन हजार सीसी इंजन वाली आयातित कारें
- 1600 सीसी तक इंजन क्षमता वाली पूरी तरह से बनकर आई आयातित मोटरसाइकिलें
- सेमी नॉक्ड डाउन (एसकेडी) श्रेणी में 1600 सीसी इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलें। इन मोटरसाइकिलों के पार्ट बाहर से आते हैं और असेंबल यहां होती हैं।
- सीबीयू श्रेणी में 1600 सीसी या इससे अधिक इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलें
- दस या उससे अधिक लोगों के बैठने की क्षमता वाले आयातित परिवहन वाहन
- इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों के पार्ट
- खाद्य व पेय उद्योगों में उपयोग होने वाले सिंथेटिक एसेंस और मिश्रण
- गहने, सोने-चांदी के बर्तन
- उच्च गुणवत्ता के इंटरनेट स्विच
ये चीजें हो जाएंगी महंगी
- स्मार्ट मीटर
- सोलर सेल
- आयातित जूते
- आयातित मोमबत्तियां
- आयातित याट व अन्य नौकाएं
- पीवीसी फ्लेक्स फिल्मस, पीवीसी फ्लेक्स शीट्स, पीवीसी फ्लेक्स बैनर
- कुछ आयातित बुने कपड़े
- पूर्णत: आयातित टचस्क्रीन फ्लैट पैनल डिस्प्ले या टीवी
यह भी पढ़ें: खेती बनेगी अर्थव्यवस्था का पहला इंजन, किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर बड़ी घोषणा; कृषि सेक्टर को क्या-क्या मिला?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।