Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    VIDEO AN-32 Aircraft Rescue Operation: शनिवार को कोई हेलीकॉप्टर नहीं भर सका उड़ान

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jun 2019 08:54 PM (IST)

    AN-32 Aircraft Rescue Operation खराब मौसम से इस ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। जानकारी अनुसार शनिवार को कोई भी हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। ...और पढ़ें

    VIDEO AN-32 Aircraft Rescue Operation: शनिवार को कोई हेलीकॉप्टर नहीं भर सका उड़ान

    दुंडीगल एएनआइ। AN32 Aircraft Rescue Operation, अरुणाचल प्रदेश में वायुसेना के दुर्घटनाग्रस्त एएन-32 विमान के रेस्क्यू ऑपरेशन में वायुसेना के लिए कठिन साबित हो रहा है। खराब मौसम से इस ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। जानकारी अनुसार 17 IAF की रेस्क्यू टीम, आर्मी स्पेशल फोर्स और स्थानीय नागरिक क्रैश साइट पर मौजूद हैं, लेकिन बादल छाए रहने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन शनिवार को नहीं चल सका। जानकारी अनुसार शनिवार को कोई भी हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले वायुसेना अध्यक्ष बीएस धनोआ ने कहा है कि जल्द से जल्द एन-32 एयरक्राफ्ट के क्रैश होने के कारणों का पता लगाया जाएगा साथ ही उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया है कि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा नहीं होगी। शनिवार को उन्होंने दुंडीगल में वायु सेना अकादमी में संयुक्त स्नातक परेड के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कही है।

    उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि "यहां मौसम ठीक नहीं रहता है, अधिकतर समय बादल छाए रहते हैं। ऐसे में ना केवल वायु सेना बल्कि पवन हंस के विमानों के साथ भी दुर्घटना हो सकती है क्योंकि वहां विमानों की आवाजाही काफी नियंत्रित होती है।"

    वहीं आपको यह भी बता दें कि आज (शनिवार) सुबह एएन 32 विमान क्रैश के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया था, लेकिन खराब मौसम के चलते अभियान रोक दिया गया। रेस्क्यू टीम विमान क्रैश में शहीद वायुसेना के सैनिकों के अवशेष बरामद करने घटनास्थल पर पहुंची थी।

    गौरतलब है कि अरूणाचल प्रदेश में चीन सीमा के पास वायुसेना का AN-32 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें सवार वायुसेना के जवान और अधिकारी शहीद हो गए थे। घटना के बाद भारतीय वायुसेना की सर्च टीम घटनास्थल पर पहुंची थी। जिसके बाद टीम ने विमान में सभी लोगों की मौत की पुष्टि की थी। वायुसेना सूत्रों के अनुसार घने बादलों के कारण दृश्यता बाधित होना दुर्घटना की वजह हो सकती है। इंडियन एयरफोर्स ने विमान में सवार सभी जवानों और अधिकारियों के परिजनों को इस बारे में सूचित कर दिया था। भारतीय वायुसेना ने हादसे के दौरान जान गंवाने वाले जवानो को श्रद्धांजलि भी दी।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप