Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने BRS के ऑफिस में की तोड़फोड़, KTR ने कहा- उनकी आदत बन गई है

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 08:37 AM (IST)

    बीआरएस नेता रामकृष्ण रेड्डी ने हैदराबाद से लगभग 50 किलोमीटर दूर शहर में अपनी पार्टी के कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणियां कीं थी। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने बीआरएस कार्यालय में फर्नीचर और अन्य वस्तुओं को तोड़ दिया।बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव और पार्टी के अन्य नेताओं ने इस घटना पर कांग्रेस की आलोचना की।

    Hero Image
    कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने BRS के ऑफिस में की तोड़फोड़ (फोटो-एक्स)

    पीटीआई, हैदराबाद। तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से विपक्षी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। क्षेत्रीय पार्टी के एक नेता की तरफ से मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के खिलाफ 'अपमानजनक' टिप्पणी करने के बाद शनिवार को भोंगिर में विपक्षी बीआरएस के कार्यालय में सत्तारूढ़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से तोड़फोड़ की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीआरएस नेता रामकृष्ण रेड्डी ने हैदराबाद से लगभग 50 किलोमीटर दूर शहर में अपनी पार्टी के कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणियां कीं थी। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने बीआरएस कार्यालय में फर्नीचर और अन्य वस्तुओं को तोड़ दिया।

    पुलिस कर्मियों ने घटना पर दिया रिएक्शन

    पुलिस ने इसकी जानकारी दी है पुलिस कर्मियों ने तुरंत घटना पर प्रतिक्रिया करते हुए तोड़फोड़ करने वालों को तितर-बितर कर दिया और पुलिस पिकेट स्थापित कर दी। कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

    वहीं बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव और पार्टी के अन्य नेताओं ने इस घटना पर कांग्रेस की आलोचना की। रामा राव ने कुछ दिन पहले यहां एक विरोध प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर भाजपा कार्यालय पर पथराव करने का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा था 'विपक्षी दलों के कार्यालयों पर हमला करना कांग्रेस की आदत बन गई है।'

    'कांग्रेस 'इंदिरम्मा राज्यम' के वादे पर सत्ता में आई'

    रामा राव ने 'एक्स' पर कहा, कांग्रेस 'इंदिरम्मा राज्यम' (पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का कल्याणकारी शासन) के वादे पर सत्ता में आई थी, लेकिन अब यह 'गुंडा राज्यम' बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीआरएस नेता रामकृष्ण रेड्डी और पूर्व विधायक पल्ला शेखर रेड्डी की तरफ से उठाए गए सवालों का जवाब देने में असमर्थ कांग्रेस ने 'गुंडों को भेजकर हमले' का सहारा लिया।

    'कांग्रेस के गुंडों' को किया जाए गिरफ्तार'

    रामा राव ने कहा, 'अगर बीआरएस के कार्यालयों, कार्यकर्ताओं और नेताओं को निशाना बनाया गया तो वे सबक सिखाएंगे।' उन्होंने कहा कि कथित हमले के पीछे 'कांग्रेस के गुंडों' और जिले में सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी के बयान के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, तेलंगाना में प्रदर्शन के बीच BJP कार्यकर्ताओं से झड़प; एक घायल