Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arekapudi Gandhi: बीआरएस पार्टी को एक और झटका, कांग्रेस में शामिल हुए सेरिलिंगमपल्ली के विधायक आरकापुडी गांधी

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 13 Jul 2024 03:22 PM (IST)

    बीआरएस पार्टी को एक और झटका देते हुए सेरिलिंगमपल्ली के विधायक आरकापुडी गांधी शनिवार को मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। उनके शामिल होने के साथ ही बीआरएस से कांग्रेस में शामिल होने वाले विधायकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। विधायकों के साथ-साथ पार्षद और समर्थक भी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं।

    Hero Image
    कांग्रेस में शामिल हुए आरकापुडी गांधी (Image: Internet)

    पीटीआई, हैदराबाद। तेलंगाना में बीआरएस विधायक आरकापुडी गांधी शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। इसी के साथ सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होने वाले विपक्षी विधायकों की कुल संख्या नौ हो गई। सेरिलिंगमपल्ली से निर्वाचित गांधी का मुख्यमंत्री और पीसीसी अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी ने कांग्रेस में स्वागत किया। गांधी के साथ हैदराबाद में बीआरएस पार्षद नागेंद्र यादव, उप्पलपति श्रीकांत, मंजुला रघुनाथ रेड्डी, नरने श्रीनिवास भी कांग्रेस में शामिल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRS के और विधायक होंगे शामिल?

    अटकलें लगाई जा रही हैं कि आने वाले दिनों में बीआरएस के और विधायक सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होंगे।बीआरएस ने पिछले साल हुए चुनावों में कुल 119 विधानसभा क्षेत्रों में से 39 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस 64 सीटें जीतकर सत्ता में आई थी।

    छह एमएलसी भी सत्तारूढ़ कांग्रेस में हुए शामिल

    बीआरएस के नौ विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद, इसकी संख्या 74 हो गई है। हाल ही में बीआरएस के छह एमएलसी भी सत्तारूढ़ कांग्रेस में शामिल हो गए। ताजा दलबदल के साथ, 40 सदस्यीय विधान परिषद में कांग्रेस की ताकत 10 हो गई है। विधायक दानम नागेंद्र ने शुक्रवार को दावा किया कि चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली पार्टी के पास जल्द ही कुछ ही विधायक रह जाएंगे। बता दें कि नागेंद्र कांग्रेस में शामिल होने वाले पहले बीआरएस विधायक थे। 

    यह भी पढ़ें: चमत्कार हुआ... MLC की नौ सीटें जीतने पर बोले CM शिंदे, विपक्षी विधायकों ने भी हमें वोट दिया

    यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स शुरू, विधान परिषद चुनाव से पहले होटल में ले जाए जा रहे विधायक; जानें समीकरण

    comedy show banner
    comedy show banner