Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा हवाई अड्डे के दो कर्मचारियों पर ब्रिटिश महिला ने लगाया वसूली का आरोप, शिकायत की हो रही जांच

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 05 Feb 2023 08:20 PM (IST)

    गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे के दो कर्मचारियों पर ब्रिटेन की 62-वर्षीया महिला ने व्हीलचेयर सेवा उपलब्ध कराने के बदले में पैसे वसूलने का आरोप लगाया है। उसने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) और गोवा पुलिस से इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    गोवा हवाई अड्डे के दो कर्मचारियों पर ब्रिटिश महिला ने लगाया वसूली का आरोप।

    पणजी, पीटीआई। गोवा के दाबोलिम हवाई अड्डे के दो कर्मचारियों पर ब्रिटेन की 62-वर्षीया महिला ने व्हीलचेयर सेवा उपलब्ध कराने के बदले में पैसे वसूलने का आरोप लगाया है। उसने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआइ) और गोवा पुलिस से इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक एसवीटी धनंजय राव ने कहा है कि शिकायत की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक नहीं दर्ज किया गया अपराध

    दाबोलिम पुलिस ने कहा कि इस मामले में अभी तक कोई अपराध दर्ज नहीं किया गया है। गोवा पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि शिकायतकर्ता कैथरीन फ्रांसिस वोल्फ को चलने-फिरने में परेशानी है। वह 29 जनवरी को टीयूआइ एयरवेज की उड़ान टीओएम 031 से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे से गोवा आ रही थीं। जब वह दाबोलिम हवाई अड्डे पर पहुंची तो हवाई अड्डे के प्रबंधक ने व्हीलचेयर पर बिठाने और सामान उठाने में महिला यात्री की मदद के लिए दो कर्मचारियों को भेजा।

    यह भी पढ़ें- Pervez Musharraf Policy: सामने शांति वार्ता, पीछे आतंकवाद को पनाह; रिश्तों में भरोसे को पूरी तरह कर दिया खत्म

    महिला ने ईमेल भेजकर की शिकायत

    शिकायत में दावा किया गया है कि दोनों व्यक्तियों ने हवाई अड्डे पर एक स्थान पर कैथरीन को रोका और गुस्से में उनसे कहा कि यदि तुम हमें पैसे नहीं देती हो तो हम तुम्हें यहां छोड़कर चले जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, महिला ने मदद करने के लिए दोनों को चार हजार रुपये दिए। सूत्रों के अनुसार, बाद में महिला ने ईमेल भेजकर एएआइ और गोवा के पुलिस महानिदेशक से इसकी शिकायत की।

    यह भी पढ़ें-

    आईएआरसी का आकलन 2040 तक भारत समेत एशिया में 59% बढ़ेंगे कैंसर के नए मरीज, संतुलित भारतीय खाना कम करेगा खतरा

    Fact Check: आंध्र के नेल्लोर में हिंदू धार्मिक यात्रा में बाधा पहुंचाने की पुरानी घटना के वीडियो को महाराष्ट्र का बताकर किया जा रहा वायरल