Border Dispute: मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने राजनीतिक दलों के नेताओं और स्थानीय विधायकों के साथ की बैठक
Border Disputeमेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने कहा मुकरोह फायरिंग की घटना मेघालय के लिए एक व्यक्तिगत क्षति हैहम एकजुट होकर उन घटनाओं की निंदा करते हैं जिनके कारण कीमती जान चली गई।आज राजनीतिक नेताओं के साथ बैठक में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रखा।
नई दिल्ली,एजेंसी। असम की सीमा पर विगत 22 नवंबर को हुई हिंसा में छह लोगों के मारे जाने के बाद मेघालय के सीएम ने कार्रवाई के बारे में जानकारी देने के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं और स्थानीय विधायकों के साथ बैठक की।
मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने ट्वीट किया मेघालय के 5 लोगों और 1 असम के मुकरोह में गोलीबारी की घटना के बारे में सरकार द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देने के लिए राजनीतिक दलों के नेताओं और स्थानीय विधायकों के साथ बैठक की।
सीएम कोनराड संगमा ने आगे कहा- मुकरोह फायरिंग की घटना मेघालय के लिए एक व्यक्तिगत क्षति है और हम एकजुट होकर उन घटनाओं की निंदा करते हैं जिनके कारण कीमती जान चली गई। आज राजनीतिक नेताओं के साथ बैठक में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रखा।
सीएम ने कहा, राज्य में सामान्य स्थिति बहाल करने और आगे कोई हिंसा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी राजनीतिक नेताओं से मिलकर काम करने की अपील की।
यह भी पढ़ें- Assam-Meghalaya Border Dispute: मेघालय के दफ्तरों में सन्नाटा, असम पुलिस ने जारी की यात्रा एडवायजरी
यह भी पढ़ें- Assam-Meghalaya Border Dispute: मेघालय के जयंतिया हिल्स में स्थिति तनावपूर्ण, असम ने बंद की ईंधन की सप्लाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।