Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Assam-Meghalaya Border Dispute: मेघालय के जयंतिया हिल्स में स्थिति तनावपूर्ण, असम ने बंद की ईंधन की सप्लाई

    Assam-Meghalaya Border Dispute शिलांग और उसके बाहरी इलाकों में गुरुवार की छिटपुट हिंसा असम पुलिस द्वारा मंगलवार को की गई गोलीबारी का परिणाम है जिसमें मेघालय के पांच नागरिक और पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले में असम के एक वन रक्षक की मौत हो गई थी।

    By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Fri, 25 Nov 2022 10:41 AM (IST)
    Hero Image
    मेघालय के जयंतिया हिल्स में स्थिति तनावपूर्ण (फाइल इमेज)

    जयंतिया हिल्स (मेघालय), एजेंसी। Assam-Meghalaya Border Dispute असम-मेघालय सीमा पर गोलीबारी की घटना के बाद गुरुवार को मेघालय और असम में तनाव जारी रहा। मेघालय के पंजीकरण वाले वाहनों को ही राज्य में प्रवेश की अनुमति दी गई थी। दोनों राज्यों की सीमा पर एक विवादित क्षेत्र में मंगलवार को हुई हिंसा में एक वन रक्षक सहित छह लोगों की मौत हो गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद असम ट्रांसपोर्टरों ने मेघालय में ईंधन की आपूर्ति बंद कर दी। वहीं अब मेघालय सरकार असम से आने वाले आवश्यक वस्तुओं और तेल के टैंकरों को ले जाने वाले ट्रकों के लिए पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था कर रही है।

    जयंतिया हिल्स में स्थिति तनावपूर्ण बनी

    असम-मेघालय सीमा पर गोलीबारी की घटना के बाद, असम पेट्रोलियम मजदूर यूनियन ने कहा कि उसने मेघालय को ईंधन का परिवहन बंद कर दिया है। संघ ने पीएसयू तेल विपणन कंपनियों को पत्र भेजकर उन्हें टैंकरों में ईंधन नहीं भरने के अपने फैसले से अवगत कराया।

    असम पेट्रोलियम मजदूर यूनियन ने कहा, 'हमें सूचित किया गया है कि मेघालय में, विशेष रूप से री-भोई, खासी हिल्स और जयंतिया हिल्स जिलों में स्थिति असामान्य बनी हुई है। हमारे सदस्य उन क्षेत्रों में पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति करने से डरते हैं।'

    वहीं डीसी ईस्ट खासी हिल्स डिस्ट्रिक्ट ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा, 'पेट्रोल और डीजल की कमी की अफवाहों को देखते हुए, पेट्रोल की दुकानों पर लंबी कतारें लग गई हैं।' उन्होंने आगे कहा, हम आपको आश्वस्त करते हैं कि ऐसी कोई कमी नहीं है।

    मोबाइल इंटरनेट और डेटा सेवाओं को किया गया बंद

    मेघालय सरकार ने गुरुवार को 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट और डेटा सेवाओं के निलंबन को शनिवार सुबह तक के लिए बढ़ा दिया।

    शिलांग पूर्वी खासी हिल्स जिले में पड़ता है। इस बीच, जिला उपायुक्त ने एक बयान में राज्य में पेट्रोल और डीजल की कमी की अफवाहों के कारण विभिन्न पेट्रोलियम आउटलेट्स पर लंबी कतारों को देखते हुए स्पष्ट किया कि जिले में पेट्रोल या डीजल की कोई कमी नहीं है।

    बयान में कहा गया है कि तेल कंपनियों, वितरकों और राज्य के बाहर के टैंकर चालकों द्वारा व्यक्त की गई चिंताओं को दूर किया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पेट्रोलियम की आपूर्ति जिले के इलाके तक पहुंचे और जनता को परेशानी न हो।

    यह भी पढ़ें- Coronavirus Update: देशभर में लगातार कम हो रहे कोरोना केस, सक्रिय मामले घटकर 5500 के करीब पहुंचे

    यह भी पढ़ें- राजस्थान और दिल्ली में बारिश की संभावना, पहाड़ी क्षेत्रों में हो सकता है हिमपात; जानिए राज्‍यों के मौसम का हाल