Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'पति के साथ शारीरिक संबंध से इनकार करना क्रूरता', बॉम्बे HC ने कहा- ये तलाक का आधार बनेगा

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 09:00 PM (IST)

    बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि पत्नी द्वारा शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करना और पति पर विवाहेतर संबंध का संदेह करना क्रूरता है और तलाक का आधार है। कोर्ट ने पारिवारिक अदालत के तलाक के आदेश को चुनौती देने वाली महिला की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने महिला के आचरण को पति के प्रति क्रूरता माना।

    Hero Image
    शारीरिक संबंध से इन्कार व पति पर विवाहेतर संबंध का संदेह करना तलाक का आधार। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा है कि पति से शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करना और उस पर विवाहेतर संबंध का संदेह करना क्रूरता है और इसलिए यह तलाक का आधार है। इसके साथ ही हाई कोर्ट ने एक पारिवारिक अदालत के तलाक के आदेश को चुनौती देने वाली महिला को राहत देने से इनकार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला?

    जस्टिस रेवती मोहिते डेरे और जस्टिस नीला गोखले की खंडपीठ ने गुरुवार को कहा कि महिला के आचरण को उसके पति के प्रति क्रूरता माना जा सकता है। अदालत ने महिला की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें उसने पारिवारिक अदालत के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें पुरुष की तलाक की याचिका स्वीकार कर ली गई थी। महिला ने पति को एक लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने का निर्देश देने की भी मांग की थी।

    पति ने पहले भी खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा

    दोनों का विवाह 2013 में हुआ था, लेकिन दिसंबर, 2014 में वे अलग रहने लगे थे। 2015 में पुरुष ने क्रूरता के आधार पर तलाक के लिए पुणे की पारिवारिक अदालत का दरवाजा खटखटाया था, जिसे मंजूर कर लिया गया था। महिला ने अपनी याचिका में कहा कि उसके ससुराल वालों ने उसे परेशान किया था, लेकिन वह अब भी अपने पति से प्यार करती है और इसलिए वह शादी खत्म नहीं करना चाहती।

    पुरुष पहले किए कई अन्य दावे

    हालांकि, पुरुष ने कई आधारों पर क्रूरता का दावा किया, जिसमें शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करना, उस पर विवाहेतर संबंध होने का संदेह करना और उसके परिवार, दोस्तों व कर्मचारियों के सामने उसे शर्मिंदा करके मानसिक पीड़ा पहुंचाना शामिल है। उसने दावा किया कि उसकी पत्नी ने उसे छोड़कर अपने माता-पिता के घर चली गई थी।

    हाई कोर्ट ने मामले पर क्या कहा?

    हाई कोर्ट ने कहा कि अपीलकर्ता (महिला) का पुरुष के कर्मचारियों के साथ व्यवहार निश्चित रूप से उसे पीड़ा पहुंचाएगा। इसी तरह पुरुष को उसके दोस्तों के सामने अपमानित करना भी उसके प्रति क्रूरता है।

    अदालत ने कहा कि पुरुष की दिव्यांग बहन के साथ महिला के उदासीन व्यवहार ने भी उसे और उसके परिवार के सदस्यों को पीड़ा पहुंचाई। अदालत ने महिला की याचिका खारिज करते हुए कहा कि दंपति का विवाह बिना किसी सुधार की संभावना के टूट चुका है।

    यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें- 'पिता के बाद, मां ही बच्चे के लिए सबकुछ', कोर्ट ने सौंप दी कस्टडी; जानिए क्या है मामला?

    यह भी पढ़ें- अबू सलेम को बॉम्बे हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, 25 साल की सजा पूरी होने का दावा खारिज; अदालत ने तुरंत सुनवाई से किया इनकार