Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोच्चि से दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 01:33 PM (IST)

    Kochi Delhi Flight Bomb Threat कोच्चि से दिल्ली जा रही एक विमान में बम की धमकी मिलने के बाद उसे नागपुर के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। एयरलाइन अधिकारियों को विमान में बम रखे जाने की सूचना मिली थी जिसके बाद विमान को नागपुर डायवर्ट किया गया। बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) ने गहन तलाशी अभियान चलाया।

    Hero Image
    विमान को नागपुर के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोच्चि से दिल्ली जा रही एक विमान को बम की धमकी मिलने के बाद मंगलवार को नागपुर के डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

    शुरुआती जानकारी के अनुसार, एयरलाइन अधिकारियों को विमान में बम रखे जाने की धमकी मिली थी। मानक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को डायवर्ट किया गया और नागपुर हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया।

    'अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला'

    नागपुर के डीसीपी लोहित मतानी ने कहा, "बम की धमकी मिलने के बाद मस्कट-कोच्चि-दिल्ली से उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 2706 को नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। सभी यात्रियों को उतार दिया गया है, जांच जारी है, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई अलर्ट पर एयरपोर्ट की सुरक्षा

    बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) तुरंत मौके पर पहुंचा और गहन तलाशी अभियान शुरू किया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और विमान को निरीक्षण के लिए अलग कर दिया गया। एयरपोर्ट सुरक्षा, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और स्थानीय पुलिस फिलहाल हाई अलर्ट पर हैं और खतरे के स्रोत की जांच कर रहे हैं।

    (अहमदाबाद ब्यूरो के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रहे एअर इंडिया के प्लेन की कोलकाता में लैंडिंग, विमान के इंजन में आई खराबी