Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने तंबाकू उत्पादों से जुड़े ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए फैंस से मांगी माफी, कहा- एड फीस का करेंगे दान

    By Amit SinghEdited By:
    Updated: Thu, 21 Apr 2022 01:31 PM (IST)

    Akshay Kumar- अक्षय कुमार ने तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन करने के लिए फैंस से माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि वो विमल इलाइची के लिए विज्ञापन नहीं करेंगे और विज्ञापन के लिए ली हुई फीस का वो दान करेंगे।

    Hero Image
    अक्षय कुमार ने फैंस से मांगी माफी (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क: बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने घोषणा की है कि वो अब तंबाकू से जुड़े ब्रांड विमल इलाइची के लिए विज्ञापन नहीं करेंगे। अपने फैंस से कड़ी आलोचनाओं का सामना करने के बाद उन्होंने एक ट्वीट के जरिए लोगों से माफी भी मांगी है। अक्षय कुमार हाल ही में फिल्म अभिनेता अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ विमल इलाइची से जुड़े उत्पादों के विज्ञापन में नजर आए थे। जिसके बाद उनके फैंस ने नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी आलोचना की थी। विमल इलाइची एक ऐसा ब्रांड है जो तंबाकू उत्पाद भी बेचता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार ने ट्वीट कर मांगी माफी

    अक्षय कुमार ने विमल ब्रांड का प्रचार करने के लिए अपने फैंस से माफी मांगते हुए ट्वीट किया कि, 'मैं अपने सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे बहुत प्रभावित किया है, जबकि मैंने तंबाकू का समर्थन नहीं किया है और न ही करूंगा, मैं विमल इलायची के साथ अपने जुड़ाव को लेकर आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। साथ ही मैंने फैसला किया है कि विज्ञापन के लिए ली गई एड फीस का चैरिटी में दान करूंगा।

    विज्ञापन के जारी रहने को लेकर सफाई

    ट्वीट में अक्षय कुमार ने विज्ञापन के आन एयर रहने को लेकर सफाई देते हुए कहा कि, विमाल इलायची के साथ मेरी बाध्यकारी अनुबंध की कानूनी अवधि तक विज्ञापन का प्रसारण ब्रांड जारी रख सकता है। लेकिन उन्होंने फैंस को आश्वासन देते हुए कहा कि वो अपने भविष्य के फैसलों को बहुत सोच समझकर लेंगे।

    आखिर क्या है पूरा मामला

    गौरतलब है कि विमल इलाइची एक हालिया विज्ञापन में शाहरुख खान और अजय देवगन, अक्षय कुमार का 'विमल यूनिवर्स' में स्वागत करते नजर आए। जिसमें वो सभी विमल ब्रांड को सलामी देते हुए इलाइची का सेवन करते हैं। अक्षय कुमार के फैंस उनके द्वारा तंबाकू से जुड़े ब्रांड को प्रमोट करने को लेकर नाराज हैं। फैंस ने अक्षय कुमार के एक पुराने वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर विरोध जताया, जिसमें वो शराब, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों के प्रति अपने अरुचि के बारे में बता रहे हैं।