Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MiG-29K के लापता पायलट का शव मिला, 26 नवंबर से थी तलाश जारी

    By Nitin AroraEdited By:
    Updated: Mon, 07 Dec 2020 05:00 PM (IST)

    नौसेना ने बताया था कि समुद्र में परिचालन करने वाला एक मिग-29 K ट्रेनी विमान 26 नवंबर 2020 को लगभग 5 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में एक पायलट मिल गया है और दूसरे पायलट की तलाश की जा रही है। हालांकि अब तलाश पूरी हुई है।

    Hero Image
    MiG-29K के लापता पायलट का शव मिला, 26 नवंबर से थी तलाश जारी

    नई दिल्ली, एएनआइ। मिग -29 K के लापता पायलट का शव मिल गया है। भारतीय आर्मी के अधिकारियों ने बताया, 'भारतीय नौसेना ने लापता मिग -29 K पायलट कमांडर निशांत सिंह का शव पानी के 70 मीटर नीचे समुद्र में बरामद किया है। व्यापक खोज के बाद इसे गोवा तट से 30 मील दूर पाया गया है। अरब सागर के ऊपर संचालन के दौरान विमान 26 नवंबर को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।' बता दें कि यह मिग-29 का एक ट्रेनी विमान था, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना में एक पायलट को खोज निकाला गया था जबकि दूसरे पायलट की तलाश अब जाकर पूरी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौसेना ने बताया था कि समुद्र में परिचालन करने वाला एक मिग-29 K ट्रेनी विमान 26 नवंबर 2020 को लगभग 5 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में एक पायलट मिल गया है और दूसरे पायलट की तलाश की जा रही है। इसके लिए वायु और सतह इकाइयों को लगा दिया गया है। नौसेना के मुताबिक इस घटना की जांच के लिए एक आदेश दिया गया है।