Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka: कर्नाटक के धारवाड़ में भाजपा युवा मोर्चा के नेता की चाकू मारकर हत्या, तीन गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 19 Apr 2023 02:35 PM (IST)

    कर्नाटक के धारवाड़ में भाजपा युवा शाखा के एक पदाधिकारी और ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार की हत्या कर दी गई है। तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

    Hero Image
    Karnataka: कर्नाटक के धारवाड़ में भाजपा युवा मोर्चा के नेता की चाकू मारकर हत्या, तीन गिरफ्तार

    धारवाड़ (कर्नाटक) कर्नाटक के धारवाड़ में भाजपा युवा शाखा के एक पदाधिकारी और ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार की हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद से माहौल गरमाया हुआ है। हुबली पुलिस ने बताया कि 18 अप्रैल की रात प्रवीण की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। तीन अज्ञात लोगों को हिरासत में ले लिया है और सभी से पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे की हालत में मारा चाकू

    पुलिस अधीक्षक बी लोकेश ने कहा कि यह घटना जिले के कोट्टूर गांव में देवी उदाचम्मा देवी मंदिर उत्सव के दौरान हुई। कुछ लोग नशे की हालत में वहां पहुंचे और हंगामा किया। उन्होंने कहा कि जब कुछ लोगों ने उनसे पूछताछ की तो समूह ने उनसे झड़प शुरू कर दी। इस बीच प्रवीण के समर्थकों और विरोधी नेताओं के बीच मारपीट शुरू हो गई। कुमार बीच-बचाव करने गए तो नशे की हालत में कुछ लोगों ने चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी।

    तीन लोगों को हिरासत में लिया

    तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। लोकेश ने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा चाहे वे हत्या में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हों।