Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को दिल्ली में रहकर देखेंगे भाजपा अध्यक्ष नड्डा, बोले- 22 के बाद परिवार संग करेंगे दर्शन

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 20 Jan 2024 09:58 PM (IST)

    भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। वह झंडेवालान मंदिर से इस ऐतिहासिक समारोह ...और पढ़ें

    Hero Image
    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। वह झंडेवालान मंदिर से इस ऐतिहासिक समारोह को देखेंगे।

    क्या कुछ बोले जेपी नड्डा?

    नड्डा ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को शनिवार को एक्स के जरिये धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा,

    भव्य मंदिर 500 वर्ष के संघर्ष के बाद बनाया जा रहा है। वह 22 जनवरी के बाद अपने परिवार के साथ मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे।

    केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित भाजपा के कई नेताओं को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति मुख्य आकर्षणों में से एक होगी। ऐसा बताया जा रहा है कि सत्तारूढ़ दल के नेता देश के विभिन्न हिस्सों से आम लोगों सहित अन्य लोगों के साथ मिलकर इस समारोह को देखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: अयोध्या या नासिक... कहां जाएंगे उद्धव ठाकरे? मिलने का नहीं दिया समय तो स्पीड पोस्ट से पहुंचा प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

    बड़ी संख्या में अतिथियों के शामिल होने की उम्मीद

    पार्टी नेतृत्व ने सुझाव दिया है कि नेताओं को 22 जनवरी के बाद मंदिर में दर्शन करने जाना चाहिए। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अतिथियों के शामिल होने की उम्मीद है। न्यास ने सभी अहम दलों के मुख्य नेताओं, विशेषकर अध्यक्षों को आमंत्रित किया है। समारोह में आमंत्रित लगभग सभी विपक्षी नेताओं ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस ने इसे भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यक्रम बताया है।

    यह भी पढ़ें: 30 जनवरी को बिहार आएंगे JP Nadda; चुनाव प्रचार का करेंगे शंखनाद; सीमांचल साधने की रहेगी कोशिश