Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: 30 जनवरी को बिहार आएंगे JP Nadda; चुनाव प्रचार का करेंगे शंखनाद; सीमांचल साधने की रहेगी कोशिश

    Updated: Fri, 19 Jan 2024 11:27 PM (IST)

    बिहार में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम रद्द होने के बाद लोकसभा चुनाव प्रचार का श्रीगणेश करने के लिए 30 जनवरी को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा क ...और पढ़ें

    Hero Image
    लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे जेपी नड्डा। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव प्रचार का श्रीगणेश करने 30 जनवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कटिहार आएंगे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बिहार में 27 जनवरी को बेतिया एवं झारखंड के धनबाद में होने वाली सभा स्थगित हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा के आवास पर शुक्रवार को हुई बैठक में पार्टी के विधायक एवं विधान पार्षदों को यह सूचना प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दी।

    उन्होंने आगामी संगठनात्मक कार्यक्रम विशेषकर अयोध्या में श्रीराम प्रभु के प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को लेकर तय कार्यक्रमों की ओर ध्यान आकृष्ट किया। पार्टी के विधायक एवं विधान पार्षदों को मठ-मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने एवं 22 को दीपोत्सव मनाने संबंधित विस्तृत कार्यक्रम से अवगत कराया गया।

    इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो युवा मतदाता सम्मेलन कराने एवं अन्य कार्यक्रम को लेकर विस्तार से विचार-विर्मश किया।

    इससे पहले भाजपा विधान मंडल दल की बैठक को लेकर बिहार की राजनीति गरमाई रही। राज्य में बड़े राजनीतिक उलट-फेर की चर्चा होती रही। बैठक को लेकर निहितार्थ भी निकाले जा रहे थे।

    सीमांचल की अहमियत को देख कटिहार में तय किया कार्यक्रम

    बिहार में सीमांचल की सीटें भाजपा के लिए सबसे अहम है। इसे ध्यान में रखते हुए पार्टी नेताओं ने लोकसभा चुनाव का आगाज राष्ट्रीय अध्यक्ष से कटिहार से कराने का कार्यक्रम तय किया है। सीमांचल की यह सीट अभी जदयू के पास है। दुलाल चंद्र गोस्वामी सांसद हैं।

    चार लोकसभा के मतदाताओं को जुटाने की तैयारी 

    भाजपा ने नड्डा की कटिहार की सभा में चार लोकसभा क्षेत्र को मतदाताओं को जुटाने का पार्टी ने लक्ष्य तय किया है। विधान मंडल की बैठक में विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता हरि सहनी, भाजपा के दक्षिण बिहार संयोजक अनिल शर्मा, पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, पूर्णिया कलस्टर के प्रभारी ई. शैलेन्द्र के अलावा कई सांसद एवं प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें: Heart Attack: कड़ाके की ठंड रोक सकती है दिलों की धड़कन; एक्सपर्ट से जानें कैसे करें अपना बचाव

    बिहार में गिर जाएगी महागठबंधन सरकार? लालू-नीतीश की मुलाकात के बाद RJD से आया बड़ा रिएक्शन