Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यह सरासर गलत है, मंत्रिपरिषद से नहीं दे रहा इस्तीफा,' BJP छोड़ने पर बोले केरल के सांसद सुरेश गोपी

    Updated: Mon, 10 Jun 2024 03:43 PM (IST)

    केरल से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद सुरेश गोपी को लेकर अफवाह उड़ी थी कि वो मंत्री पद नहीं चाहते हैं। उन्हें जल्द ही मंत्रिमंडल से मुक्त किया जा सकता है। अब खुद सुरेश गोपी ने इस बात का खंडन किया है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करके कहा है कि कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत खबर फैला रहे हैं कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं।

    Hero Image
    'मंत्रिपरिषद से नहीं दे रहा इस्तीफा ' (file photo)

    एएनआई, नई दिल्ली। केरल में पहली बार बीजेपी ने अपना खाता खोला और कल शपथ समारोह के दौरान सुरेश गोपी को राज्य मंत्री बनाया गया है। इस बीच केरल से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद सुरेश गोपी को लेकर अफवाह उड़ी थी कि वो मंत्री पद नहीं चाहते हैं। उन्हें जल्द ही मंत्रिमंडल से मुक्त किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब खुद सुरेश गोपी ने इस बात का खंडन किया है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करके कहा है कि,'कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत खबर फैला रहे हैं कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। यह सरासर गलत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

    कितने वोट से हासिल की जीत?

    राजनेता ने 2024 के संसदीय चुनावों में त्रिशूर निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की और केरल से बीजेपी के पहले लोकसभा सांसद के रूप में इतिहास रचा। सुरेश गोपी चुनाव के दौरान केरल के लिए (मोदी की गारंटी) वादा करने के बाद मुख्य चेहरा बन गए थे। उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया। 65 साल के अभिनेता ने 2024 के लोकसभा चुनाव में वकील और सीपीएम उम्मीदवार वीएस सुनीलकुमार को 74,686 वोटों से हराकर त्रिशूर की संसदीय सीट जीती।

    यह भी पढ़ें: Odisha News: ओडिशा में विधायक दल की बैठक में बदलाव! अब कल होगी मीटिंग, 2 केंद्रीय मंत्री तय करेंगे राज्य का CM

    यह भी पढ़ें: 'इब सरकार में किसानों की...', जयंत को टीवी पर देख यूपी के लोग क्या बोले? अंग्रेजी में शपथ लेने का पड़ा ये असर