Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भारत बंद का समर्थन करने वालों को बताया बेईमान

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2016 12:28 AM (IST)

    विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए मनोज तिवारी ने कहा की 28 तारीख को जो लोग भारत बंद में शामिल होने जा रहे है वो देश के बेईमान लोग है।

    नई दिल्ली नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष द्वारा 28 नवंबर को बुलाए गए भारत बंद का कही समर्थन हो रहा है तो कहीं विरोध। इस बीच भोजपुरी गायक और उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने विवादित बयान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने नोटबंदी का विरोध कर रहे लोगों पर कटाक्ष करते हुए कहा की ये वही लोग है जिन्हें तैयारी का पूरा मौका नहीं मिला। साथ ही विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा की 28 तारीख को जो लोग भारत बंद में शामिल होने जा रहे है वो देश के बेईमान लोग है।

    देश भक्त हैं कतार में...लगी है भारी भीड़...तकलीफों से सज रही ...भारत की तक़दीर.. रे भैया... भारत की तक़दीर! दिल्ली में भाजपा संवाद सेल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कुछ इसी अंदाज में भोजपुरी गायक और उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने नोटबंदी पर अपने विचारों को साझा किया।

    मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मोबाइल व डिजिटल भुगतान पर जोर दिया है। इससे हमारी अर्थव्यवस्था को नकदी-चालित अर्थव्यवस्था से नकदीविहीन अर्थव्यवस्था में बदलने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा की कालेधन से मुकाबला करने व इससे लड़ने के लिए सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता को देश भर के लोगों का समर्थन मिल रहा है।

    पढ़ेंः अारटीअाई से मांगी गई देशभक्त, शहीद और देश द्रोहियों के बारे में जानकारी