Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DDCA पर कीर्ति आजाद ने जारी किया वीडियो, दिल्ली सरकार बनाएगी जांच आयोग

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 20 Dec 2015 07:20 PM (IST)

    डीसीसीए में कथित तौर पर हुई अनियमितताओं को लेकर भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने एक वीडियो जारी करते हुए इसके फंड में भारी गड़बड़झाला का दावा किया है।

    नई दिल्ली। डीसीसीए में कथित तौर पर हुई अनियमितताओं को लेकर एक तरफ भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने एक वीडियो जारी करते हुए इसके फंड में भारी गड़बड़झाला का दावा किया है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पूरे मामले को दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए एक सदस्य जांच आयोग बनाने का ऐलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, कीर्ति आजाद ने डीडीसीए घोटाले को लेकर एक वीडियो जारी किया जिसे ये कहा गया कि विकिलिक्स फॉर इंडिया की तरफ से बनाया गया है।

    इस वीडियो के जरिए कीर्ति आजाद ने डीसीसीए के फंड में भारी अनियमितता होने का दावा किया। इसमें लैपटॉप, प्रिंटर की खरीद में धांधली और जांच में कंपनियों के पते फर्जी होने का भी दावा किया गया। इसमें फर्जी कंपनियों के साथ कांट्रैक्ट का भी दावा किया गया है।

    भाजपा सांसद ने डीडीसीए घोटाला पर बोलते हुए कहा कि डीडीसीए ने कंपनियों को बिना जांच के ही भुगतान कर दिया गया।

    ये भी पढ़ें- इशारों में बोले जेटली, मुझे निपटाने के लिये सोनिया से मिले थे एक सांसद

    कीर्ति आजाद ने वीडियो जारी करने के दौरान ये कहा कि कोई भी इस मामले को निजी तौर पर ना लें।

    आजाद ने कहा कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है। मेरी लड़ाई केवल भ्रष्टाचार के खिलाफ है। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अौर भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके अभियान का बड़ा प्रशंसक हूं।

    गौरतलब है कि कीर्ती आजाद ने पहले ही ये ऐलान किया था कि वो डीडीसीए पर रविवार को बड़ा खुलासा करेंगे। हालांकि, इस बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी कीर्ती आजाद को ऐसा ना करने की नसीहत दी थी। तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व डीडीसीए अध्यक्ष अरूण जेटली ने कीर्ती आजाद पर इशारों ही इशारों में सोनिया गांधी से मिलने का आरोप लगाया है।

    डीडीसीए के लिए दिल्ली सरकार बनाएगी जांच आयोगट

    उधर, डीडीसीए में फंड को लेकर कथित तौर पर हुई अनियमितताओं के आरोप के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सदस्य जांच आयोग के गठन का फैसला लिया है।

    केजरीवाल ने बकायदा इसके लिए वकील गोबाल सुब्रह्मण्यम को इसकी अध्यक्षता के लिए खत भी लिखा है। उसके बाद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए ये बताया कि उनकी तरफ से जो प्रस्ताव दिया गया था गोपाल सुब्रह्मण्यम ने मान लिया है।