पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की FIR
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के हरिणघाटा से भाजपा विधायक असीम सरकार को फोन पर जान से मारने की धमकियां मिली हैं। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्या ...और पढ़ें
-1766848333743.webp)
पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता: बंगाल के नदिया जिले के हरिणघाटा से भाजपा विधायक असीम सरकार को फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। विधायक ने इसे लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
असीम ने कहा कि उन्हें दो मोबाइल नंबर से कट्टरपंथियों द्वारा जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के प्रतिवाद में कुछ दिन पहले उत्तर 24 परगना जिले के बेनापोल सीमा इलाके में हुई सभा में उन्होंने वक्तव्य रखा था।
कुछ संवाद माध्यमों व इंटरनेट मीडिया पर उनके वक्तव्य की गलत तरीके से व्याख्या की गई है। उसके बाद से उन्हें कट्टरपंथियों से जान से मारने की धमकियां मिल रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।