BJP के दो दिग्गज आमने-सामने, मतदान करने पहुंचे अमित शह-नड्डा समेत ये बड़े नेता
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में सचिव पद के लिए भाजपा के राजीव प्रताप रूड़ी और संजीव बालियान के बीच मुकाबला हुआ जिसमें अमित शाह और सोनिया गांधी जैसे दिग्गजों ने मतदान किया। रूड़ी जो लगभग ढाई दशक से निर्विरोध चुने जाते रहे हैं को पहली बार बालियान ने चुनौती दी। मतदान केंद्र के बाहर नेताओं के वोट देने पर चर्चा रही।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में सचिव (प्रशासन) के पद के लिए दो भाजपा नेताओं राजीव प्रताप रूड़ी और संजीव बालियान के बीच कड़े मुकाबले में अमित शाह, जेपी नड्डा, सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे जैसे सत्तापक्ष और विपक्ष के दिग्गज नेताओं ने मतदान किया।
रूड़ी लगभग ढाई दशक से निर्विरोध इस पद पर चुने जाते रहे हैं, लेकिन पहली बार उन्हें उनकी ही पार्टी के संजीव बालियान ने उन्हें चुनौती दी। कॉन्स्टीट्यूश क्लब में मतदान केंद्र के बाहर सत्तापक्ष और विपक्ष के किन नेताओं ने किसको वोट दिया, यह जबरदस्त चर्चा का विषय रहा।
भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता वोट करने पहुंचे
बिहार से आने वाले रूड़ी सात बार के सांसद हैं, वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश आने वाले बालियान दो बार सांसद रह चुके हैं। दोनों ही मोदी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ कई केंद्रीय मंत्री और यहां तक तक राज्यपाल तक मतदान करने पहुंचे। इनमें वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, संसदीय कार्य मंत्री किरण रिरिजु और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला अहम हैं।
निशिकांत दुबे ने मांगे बालियान के लिए वोट
रूड़ी और बालियान के बीच चुनावी जंग को दिल्ली के संभ्रांत समाज और ग्रामीण भारत से आए नेता के बीच मुकाबले के रूप में देखा जा रहा है। रूड़ी पेशे से पायलट हैं और दिल्ली के संभ्रांत समाज के बीच जाना-पहचाना चेहरा हैं। वहीं बालियान पश्चिम उत्तर प्रदेश के खेती करने वाले जाट समुदाय से आते हैं।
भाजपा के चार बार से सांसद निशिकांत दुबे खुलकर बालियान के पक्ष में वोट मांगते दिखे। देर रात तक वोटों की गिनती के बाद इसका नतीजा आने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में होने जा रहा है पहला स्पीकर सम्मेलन, 32 राज्यों के 90 प्रतिनिधि होंगे शामिल और अमित शाह करेंगे शुभारंभ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।