दिल्ली में होने जा रहा है पहला स्पीकर सम्मेलन, 32 राज्यों के 90 प्रतिनिधि होंगे शामिल और अमित शाह करेंगे शुभारंभ
दिल्ली विधानसभा में 24-25 अगस्त को अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन होगा। गृहमंत्री अमित शाह उद्घाटन करेंगे और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समापन करेंगे। यह आयोजन विट्ठलभाई पटेल के केंद्रीय विधानसभा अध्यक्ष बनने के 100 वर्ष पूरे होने पर हो रहा है। सम्मेलन में 32 राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे और विट्ठलभाई पटेल के योगदान पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

राज्य ब्यूराे, नई दिल्ली। विधानसभा में 24 और 25 अगस्त तक अखिल भारतीय स्पीकर सम्मेलन हाेने जा रहा है, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसका उद्घाटन करेंगे। जबकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समारोह का समापन करेंगे।
इस सम्मेलन का आयोजन विट्ठलभाई पटेल के विधानसभा भवन में रही केंद्रीय विधानसभा के अध्यक्ष रहने के 100 साल पूरे होने पर किया जा रहा है। वह पहले भारतीय थे जिन्होंने इस प्रतिष्ठित पद को सुशोभित किया।
इस अवसर पर उनके जीवन, संसदीय योगदान और स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका पर आधारित भव्य प्रदर्शनी, विशेष डाॅक्यूमेंट्री और स्मारक डाक टिकट का लोकार्पण किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को प्रेसवार्ता में कहा कि पहली बार होने जा रहे इस आयोजन में 32 राज्यों के 90 अतिथि आयोजन में भाग लेंगे।
सभी स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है। इनके प्रोटोकाॅल के लिए 125 लायजन अधिकारी तैनात किए जाएंगे।
विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि दिल्ली विधानसभा देश की पहली ऐसी संसद है, जहां से क्रांतिकारियों और राष्ट्रीय नेताओं ने आजादी का आह्वान किया। विशेष स्मारक डाक टिकट का लोकार्पण केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे।
सम्मेलन में चार प्रमुख सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विट्ठलभाई पटेल की संविधान और संसदीय संस्थाओं के निर्माण में भूमिका, स्वतंत्रता-पूर्व केंद्रीय विधानसभा के नेताओं का स्वतंत्रता संग्राम और सामाजिक सुधारों में योगदान के बारे में बताया जाएगा।
इसके साथ ही शासन में पारदर्शिता और जनविश्वास के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका और भारत लोकतंत्र की जननी आदि सत्राें का भी आयोजन होगा। प्रदर्शनी में विट्ठलभाई पटेल के अभिलेखीय दस्तावेज, फोटोग्राफ और सदन की ऐतिहासिक कार्यवाही के रिकार्ड प्रदर्शित होंगे।
जिनमें वह दिन भी दर्ज है जब शहीद भगत सिंह ने विधानसभा में बम फेंका था। डाॅक्यूमेंट्री में महात्मा गांधी के सदन में तीन ऐतिहासिक आगमन, साइमन कमीशन के विरुद्ध विरोध और पटेल के अध्यक्ष पद संभालने के क्षण भी दिखाए जाएंगे।
इस दौरान भारत की विविध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाते हुए विशेष रूप से तैयार किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
टिफिन रूम में बनेगी विधानसभा की गैलरी
जिस टिफिन रूम में फांसी घर का पूर्व में लोकार्पण किया गया था, इस में दिल्ली विधानसभा की गैलरी बनेगी। जिसमें फांसीघर वाले हिस्से में 1952 से लेकर अब तक की विधानसभा से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत किए जाएंगे और दूसरी तरह के टिफिन रूम में आजादी के पहले के दस्तावेज प्रस्तुत किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।