Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सोशल मीडिया पर एके-47 के साथ भाजपा नेता का फोटो वायरल

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Wed, 13 Dec 2017 11:23 PM (IST)

    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने कहा है कि सरीन इस समय भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता नहीं हैं।

    सोशल मीडिया पर एके-47 के साथ भाजपा नेता का फोटो वायरल

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर भाजपा के एक कार्यकर्ता आशीष सरीन का एके-47 लेकर खिंचाया फोटो वायरल होने से पार्टी सकते में है। जम्मू शहर के शिव नगर क्षेत्र के आशीष का श्रीनगर में तीन महीने पहले खींचा फोटो मंगलवार को फेसबुक अकाउंट में अपलोड हुआ था। वह हाथ में किसी सुरक्षाकर्मी की बंदूक पकड़े दिख रहे हैं। यह मामला सुर्खियों में आने के बाद भाजपा ने पल्ला झाड़ लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा ने कहा है कि सरीन इस समय भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता नहीं हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि इस मामले में कानून अपनी कार्रवाई करेगा। वहीं विपक्षी दलों की राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनिल चोपड़ा का कहना है कि हम ( कांग्रेस) पर आरोप लगाने वाले भाजपा के नेता अब कश्मीर में ऐसे फोटो खिंचवा कर दिखा रहे हैं कि वे आतंकवादियों के साथ हैं।

    वहीं सरीन का कहना है कि वह देशभक्त हैं, फोटो शौकिया तौर पर खिंचवाई गई थी व इसे तूल देना सही नहीं है। यह फोटो उनके भाई ने चढ़ा दी थी। सरीन ने कहा कि उनके तिरंगे के साथ भी कई फोटो हैं और वह श्रीनगर में तिरंगा यात्रा में हिस्सा ले चुके हैं। अगर इस फोटो से किसी को परेशानी हुई हो तो इसके लिए मैं माफी मांगता हूं।

    यह भी पढ़ें: टीवी चैनलों को इंटरव्यू पर फंसे राहुल गांधी, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस