Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल के रैपर के खिलाफ मुकदमा दर्ज, BJP ने लगाया पीएम मोदी को बदनाम करने का आरोप; हिंदू समुदाय को लेकर भी की टिप्पणी

    Updated: Sat, 24 May 2025 02:00 AM (IST)

    केरल के पलक्कड़ में भाजपा नेता वीएस मिनिमोल ने रैपर वेदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने और जातिगत भेदभाव को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में आपत्तिजनक टिप्पणी भड़काऊ भाषा का उपयोग करने और हिन्दू समुदाय को विभाजित करने के उद्देश्य से गाने बनाने का आरोप है।

    Hero Image
    हिंदू समुदाय को जाति के आधार पर बांटने का भी आरोप (फोटो: विकीपीडिया)

    पीटीआई, पलक्कड़। केरल के पलक्कड़ में भाजपा की एक महिला नेता ने रैपर एवं गीतकार वेदान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने आरोप लगाया कि गीतकार ने अपने संगीत के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बदनाम किया तथा जातिगत भेदभाव को बढ़ावा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलक्कड़ नगर निकाय की पार्षद वीएस मिनिमोल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और एनआईए को पत्र लिखकर रैपर के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने आरोप लगाया कि वेदान के एक गाने में प्रधानमंत्री को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की गई और हिंदू समुदाय को जाति के आधार पर बांटने के उद्देश्य से भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया।

    पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप

    शिकायत में मिनिमोल ने कहा कि रैपर ने प्रधानमंत्री के बारे में निराधार, अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी की है, जो न केवल उनकी व्यक्तिगत और राजनीतिक छवि को खराब करती है, बल्कि देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की गरिमा का भी अपमान है।

    शिकायत में वेदान के पिछले कानूनी रिकॉर्ड का भी जिक्र किया है। वेदान को 28 अप्रैल को कोच्चि के पास त्रिपुनिथुरा में उनके फ्लैट में गांजा बरामद होने के मामले में भी गिरफ्तार किया गया था।

    यह भी पढ़ें: मलयालम इंडस्ट्री में बढ़ती गिरफ्तारियां, फिल्म डायरेक्टर के बाद अब Rapper Vedan के फ्लैट से गांजा हुआ बरामद

    comedy show banner
    comedy show banner