Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मलयालम इंडस्ट्री में बढ़ती गिरफ्तारियां, फिल्म डायरेक्टर के बाद अब Rapper Vedan के फ्लैट से गांजा हुआ बरामद

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 29 Apr 2025 01:13 PM (IST)

    मलयालम फिल्म डायरेक्टर्स खालिद रहमान और अशरफ हमजा की गिरफ्तारी के बाद से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तारी के बढ़ते मामलों के कारण हर किसी की नजर तेज हो गई। इसी बीच एक और मशहूर कलाकार के अरेस्ट होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि Rapper Vedan की के फ्लैट से गांजा बरामद हुआ है। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर।

    Hero Image
    मशहूर रैपर हाइब्रिड गांजे के साथ हुए गिरफ्तार (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। केरल की फिल्म इंडस्ट्री इन दिनों एक के बाद एक विवादों में घिरती नजर आ रही है। पहले नामी डायरेक्टर्स की गिरफ्तारी ने सनसनी फैलाई थी, और अब मशहूर मलयालम रैपर वेदान उर्फ हिरनदास मुरली भी ड्रग्स मामले में पुलिस के निशाने पर आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोच्चि में पुलिस की छापेमारी और गांजा बरामदगी

    कोच्चि स्थित हिल पैलेस पुलिस स्टेशन की टीम ने रविवार रात मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार सुबह (28 अप्रैल, 2025) को एक फ्लैट पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान फ्लैट से करीब 6 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। तलाशी के दौरान रैपर वेदान वहां मौजूद पाए गए, जो अपने आठ दोस्तों के साथ स्टेज शो के बाद उसी अपार्टमेंट में पहुंचे थे।

    पुलिस ने मौके से 1.5 लाख रुपये नकद भी जब्त किए हैं। शुरुआती पूछताछ में रैपर ने गांजा लेने की बात कबूल की और यह भी बताया कि उसे नशीला पदार्थ कहां से मिला था। फिलहाल पुलिस रैपर और अन्य युवकों से गहन पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- मलयालम सिनेमा में मचा हड़कंप, ड्रग्स रखने के आरोप में मशहूर फिल्म डायरेक्टर्स की हुई गिरफ्तारी

    पिछले सप्ताह डायरेक्टर्स पर भी गिरी थी गाज

    इससे पहले 27 अप्रैल को कोच्चि में ही दो प्रमुख मलयालम फिल्म डायरेक्टर खालिद रहमान (35) और अशरफ हमजा (46) को भी हाइब्रिड गांजा के सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उनके साथ शालिफ मोहम्मद नामक व्यक्ति भी पकड़ा गया था। एफईएफकेए (FEFKA) ने दोनों डायरेक्टर्स को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

    खालिद रहमान हाल ही में रिलीज हुई 'अलप्पुझा जिमखाना' के निर्देशक हैं और उन्होंने ‘उंडा’, ‘वे थल्लूमाला’ और ‘अनुराग करिकिन वेल्लम’ जैसी चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया है। वहीं अशरफ हमजा 'थमाशा', 'भीमंते वाजी' और 'सुलेखा मंजिल' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

    रैपर वेदान का संगीत सफर

    त्रिशूर के रहने वाले रैपर वेदान अपने वायरल रैप वीडियो 'वॉयस ऑफ द वॉइसलेस' से चर्चा में आए थे। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में भी गाने गाए। हाल ही में वे सुपरहिट फिल्म 'मंजुम्मेल बॉयज' के प्रोमो सॉन्ग 'कुथांथ्रम' में म्यूजिक डायरेक्टर सुशीन श्याम के साथ काम कर चुके हैं। फिलहाल, मलयालम इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर माहौल गरमाया हुआ है और पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज हो रही है।

    ये भी पढ़ें- साउथ एक्ट्रेस Vincy Aloshious का शॉकिंग खुलासा, ड्रग्स लेने वाले अभिनेता ने सेट पर की थी गंदी हरकत

    comedy show banner
    comedy show banner