West Bengal: 'बंगाल में बांग्लादेश जैसी स्थिति', भाजपा ने ममता सरकार पर बोला हमला
भाजपा ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए राज्य की तुलना बांग्लादेश से कर दी। भाजपा ने नेता अमित मालवयी ने कहा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि यह तेजी से बांग्लादेश में देखी गई हिंसक घटनाओं जैसी हो रही है। दरअसल मालवीय मुर्शिदाबाद की घटना को लेकर हमला बोल रहे थे।

आईएएनएस, नई दिल्ली। भाजपा ने बंगाल में बिगड़ती हुई कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई है। पार्टी ने हाल ही में हुई हिंसक घटनाओं की ओर इशारा किया है, जिससे राज्य के निवासी डरे हुए हैं।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बढ़ती अशांति को नियंत्रित करने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। यह तेजी से बांग्लादेश में देखी गई हिंसक घटनाओं जैसी हो रही है।
मुर्शिदाबाद की घटना पर रिएक्शन
अमित मालवीय का यह बयान मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसक घटना के बाद आया है। उन्होंने बताया कि कैसे ममता बनर्जी के समर्थकों ने नवादा ब्लाक में स्थित पटिकाबारी बाजार में हिंदुओं के स्वामित्व वाली दुकानों और संपत्तियों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी।
The law and order situation in West Bengal is spiraling out of control, rapidly resembling the chaos seen in Bangladesh.
Just a few hours ago, Mamata Banerjee’s extremist supporters vandalized and set fire to shops and properties owned by Hindus at Patikabari Bazar in Nawda… pic.twitter.com/yf7r1g1t1I
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 9, 2025
अमित मालवीय ने लिखा- कुछ ही घंटे पहले ममता बनर्जी के चरमपंथी समर्थकों ने मुर्शिदाबाद जिले के नवादा ब्लॉक में हिंदुओं की दुकानों और संपत्तियों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। यह कोई अकेली घटना नहीं है। पिछले 48 घंटों में मंदिरों को अपवित्र किए जाने की कई खबरें सामने आई हैं, जो हिंसा की व्यापक प्रकृति को रेखांकित करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।